जबलपुर वॉइस ऑफ प्रज्ञा का अगला ऑडिशन राउंड १८ को
जबलपुर । अखिल विश्व गायत्री परिवार, गायत्री शक्तिपीठ, जबलपुर द्वारा संगीत से संस्कार के क्रम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली प्रतियोगिता वायस आफ प्रज्ञा के ९ वें सीजन के स्वर परीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवम मंगलाचरण से उपजोन प्रभारी डॉ एम. पी. गुप्ता, प्रधान ट्रस्टी बी. बी. शर्मा, उपजोन समन्वयक नरेश तिवारी, गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक प्रमोद राय और कार्यक्रम संयोजक गोविन्द श्रीवास्तव ने किया।
यह प्रतियोगिता तीन चरणों में की जा रही है जिसमें प्रथम चरण ए में ३४ बच्चों बी में २५ एवं सी ग्रुप में २७ बच्चों को गोविन्द श्रीवास्तव, शंकर कनौजिया, विजय वर्मा, श्रीमति नीता चक्रवर्ती और श्रीमति पूजा झा के निर्णायक मंडल द्वारा चयनित किया गया है।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य संगीत के माध्यम से बच्चों को संगीत से संस्कार की ओर ले जाना तथा पश्चिमी एवं फ़ूहड़ संगीत से दूर कर भारतीय संगीत की ओर आने वाली पीढ़ी को अग्रसर कराना है।
कार्यक्रम का संचालन वन्दना राजपूत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भैयाराम पटेल, श्रीमति पूनम दुबे, श्रीमति मधु नामदेव, श्रीमति दीप्ति मिश्रा, श्रीमति हेमलता रैकवार, दिवाकर पटेल, देवराज श्रीवास, आदित्य राजपूत, सौरभ शुक्ला, रौनक और अनुज रैकवार का विशेष सहयोग रहा। अगला राउंड प्रथम चरण १८ सितम्बर को होगा।