सड़कों पर लहराने लगे बाईकर्स
दुर्गोत्सव में पुलिस के लिए चुनौती बनेंगे बाईकर्स
जबलपुर ।
दुर्गोत्सव पर्व प्रारंभ होने वाला है, इसके साथ ही शहर में बाईकर्स लपंâगों की हरकतें फिर प्रारंभ हो गयीं। बिना नंबर के बाईकर्स के साथ-साथ नंबर वाले बाईकर्स भी सड़कों पर सर्वâस दिखा रहे हैं। लहराकर वाहन चलाना पैâशन में आ गया है। एक-एक वाहन में तीन-तीन सवारी लदकर आठ-दस की गैंग सड़कों पर सर्वâस कर रही है। कल रात रानीताल चौराहे से लेकर पैट्रोल पंप तक बाईकर्स के सर्वâस ने राहगीरों की जान सुखा दी। सड़क पर नियमों के मुताबिक और धीमी गति से पैदल चल रहे लोगों का क्या दोष। इन लोगों के लिये बाईकर्स का सर्वâस दहशत का सबब बन गया है।
बहुत जरूरी हो गया है प्रमुख चौराहों के साथ-साथ मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी वैâमरे लगाकर बाईकर्स गैंग पर लगाम कसी जाए। दुर्गोत्सव के त्यौहार में ये बाईकर्स पुलिस के लिये चुनौती बनेंगे। जनापेक्षा है कि बाईकर्स सवार लपंâगों के खिलाफ भी पुलिस ऑपरेशन चलाये। शहर के गली वूâचों से लेकर मुख्य मार्गों पर बाईकर्स सवार फिर से सर्वâसिया करतब दिखाने लगे हैं और पुलिस फिर मूकदर्शक की भूमिका में आ गई। शहर का मुख्य मार्ग हो या तंग गलियां, आम आदमी का चलना मुश्किल हो रहा है। ३-३ सवारी लदकर एक हाथ में मोबाईल और दूसरे हाथ में एक्सीलेटर दबाकर लहराते हुये वाहन चलाने वालों से पैदल चलने वाले बुजुर्ग व महिलायें तंग हो गई हैं। गंजीपुरा चौक, सुपर बाजार, नौदरा ब्रिज, बल्देवबाग, दमोहनाका, होमसाइंस कॉलेज रोड, रानीताल, आगा चौक, गोलबाजार, गढ़ाफाटक मैन रोड, मदन महल, आमनपुर, रामपुर में हाल ही में दो-तीन दिनों में बाईकर्स सवारों के सर्वâसिया करतब को लेकर अप्रिय स्थितियां निर्मित हुई। इसी प्रकार गढ़ा, नागपुर रोड, करमचंद चौक के आसपास भी बाईकर्स सवारों ने जमकर आतंक मचाना आरंभ कर दिया है। जनापेक्षा है कि पुलिस एक बार फिर आवारागर्दी करने वालों के अराजकता से निपटने के लिये अभियान चलाये।