प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर विभिन्न आयोजन
व्यापारी प्रकोष्ठ ने किसानों व मजदूरों को भोजन कराया
जबलपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार को कृषि उपज मंडी में मनाया गया। व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश के संयोजक शरद अग्रवाल, जिले के संयोजक मनीष जैन कल्लू की अगुवाई में कार्यक्रम प्रभारी सह संयोजक राजेश गुप्ता, राहुल तिवारी, सचिन गुप्ता ने बताया कि कृषि उपज मंडी में किसानों एवं श्रमिकों को वेंâद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक कार्य योजनाओं की जानकारी दी, तत्पश्चात भोजन एवं तुलसी के पौधे का वितरण किया गया।
इस अवसर पर भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल, जिले के संयोजक मनीष जैन कल्लू, पवन तिवारी, इंद्रेश दुबे, सह संयोजक, अनुज मासाब, मयंक मतानी, शुभम मिश्रा, विवेक शिवहरे, राजेश गुप्ता, सचिन गुप्ता, राहुल तिवारी, राजेश तिवारी, अक्षय शुक्ला, मनीष विश्वकर्मा, गौरव श्रीवास्तव, अनमोल बाजपेई, सौरभ दुबे आदि सैकड़ों की संख्या में व्यापारीगण उपfिस्थत रहे।
सहकारिता प्रकोष्ठ ने पौधारोपण किया..........
शनिवार को स्मार्टसिटी के बगल में स्थित गौशाला में भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक हरिओम शर्मा एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस वृक्षारोपण और गौ सेवा करके मनाया गया। इस अवसर पर सह संयोजक दुर्गेश शाह, विनीत सोनी, राजेंद्र चौधरी, पीयूष गुप्ता, अखिलेश दीक्षित, धनीराम चौबे, गणेश मलिक, रामजी यादव, एवं अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।