पॉश इलाकों में बढ़ रहा शराबियों का उत्पात
जबलपुर। शहर के पॉश इलाकों में शराबियों के उत्पात की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. शराबियों के दुस्साहस का आलम यह है की अति सुरक्षा वाले क्षेत्रों में आतंक मचाने से नहीं चूक रहे. ऐसा ही एक मामला गत रात सामने आया जहां, केंट बोर्ड सीईओ बंगले के सामने कार सवार शराबियों ने जमकर उत्पाद मचाया। शराबियों ने दूसरे राहगीरों को भी परेशान किया. एक अन्य वाहन में सवार बुजुर्ग डॉक्टर से भी बदसलूकी की. पुलिस के पहुंचते ही शराबी भाग खड़े हुए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सवार युवक यादागार चौक से गन चौक की ओर आ रहे थे। उनके वाहन के आगे एक अन्य कार में शहर के एक बुर्जुग चिकित्स चल रहे थे। युवक तेजी से कार को ओवर टेक करना चाहते थे, लेकिन सड़क की चौड़ाई कम होने के चलते बुर्जुग चिकित्सक ने उन्हें साइड नहीं दी। बस फिर क्या था आग बबूला कार सवार युवकों ने केंट बोर्ड सीईओ बंगले के ठीक सामने बुर्जुर्ग चिकित्सक को रोका और उससे अभद्रता करने लगे। एक शराबी युवक ने तो बीयर की एक बोतल चिकित्सक की कार पर दे मारी, जिससे पूरी सड़क में कांच बिखर गया। राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पुलिस वाहन पहुंचने पर शराबी मौके से भाग खड़े हुये. जानकारी के मुताबिक पूरे घटनाक्रम से उक्त बुर्जुग चिकित्सक इतना घबरा गए थे कि उन्होने ने पुलिस के आग्राह पर भी एफआईआर दर्ज कराने से मना कर दिया। क्षेत्रीय जनों का कहना है इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही हैं. लेकिन प्रभावी कार्यवाही न होने से शराबियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.