पीएचक्यू से शहर पहुंचे एसएसपी रेडियो अमित सिंह
डायल-१०० व सीसीटीवी कंट्रोल रुम का निरीक्षण
आगामी त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी। तकनीकी उपकरणों में अगर कोई कमी आपको लग रही है तो अभी मुझे बता दो एक सप्ताह के भीतर निराकरण कर दिया जाएगा। यह बात पीएचक्यू से एक दिवसीय प्रवास पर शहर पहुंचे एसएसपी रेडियो अमित सिंह ने डायल-१०० व सीसीटीवी कंट्रोल रुम का निरीक्षण के दौरान अपने मातहतों को दी। इस दौरान उनके साथ एसपी रेडियो जितेन्द्र पटैल, डीएसपी रेडियो शरद पाठक, टीआई मनीष राय समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
९ डॉयल १००, १२५ सीसीटीव्ही खराब.........
सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम का निरीक्षण के दौरान रेडियो एसपी पटैल ने ९ डॉयल १०० और १२५ सीसीटीव्ही फुटेज में तकनीकी खामियों की वजह से बंद होना बताया गया। जिस पर एएसपी सिंह ने तत्काल इस्टीमेट बनाकर भोपाल भेजने के निर्देश देकर जल्द निराकरण करने की बात कहीं।
वन-टू-वन चर्चा कर जानी समस्या..............
एसएसपी सिंह मंगलवार दोपहर सीसीटीवी कंट्रोल रुम पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यालयीन कर्मचारियों से वन-टू-वन चर्चा कर उनकी समस्या। सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। कैमरों की गुणवत्ता एवं रखरखाव के संबंध में पूछताछ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
९ डॉयल १००, १२५ सीसीटीव्ही खराब.........
सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम का निरीक्षण के दौरान रेडियो एसपी पटैल ने ९ डॉयल १०० और १२५ सीसीटीव्ही फुटेज में तकनीकी खामियों की वजह से बंद होना बताया गया। जिस पर एएसपी सिंह ने तत्काल इस्टीमेट बनाकर भोपाल भेजने के निर्देश देकर जल्द निराकरण करने की बात कहीं।
वन-टू-वन चर्चा कर जानी समस्या..............
एसएसपी सिंह मंगलवार दोपहर सीसीटीवी कंट्रोल रुम पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यालयीन कर्मचारियों से वन-टू-वन चर्चा कर उनकी समस्या। सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। कैमरों की गुणवत्ता एवं रखरखाव के संबंध में पूछताछ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।