Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

दुर्गा पंडाल के पीछे जुआं खेलते बना लिया पंडाल २१ जुआंडी गिरफ्तार, १.३३ लाख रुपए जब्त


 दुर्गा पंडाल के पीछे जुआं खेलते बना लिया पंडाल २१ जुआंडी गिरफ्तार, १.३३ लाख रुपए जब्त  



जबलपुर। गलगला पान बाजार के पीछे दुर्गा पंडाल के पीछे चल रहे जुआंफड़ पर पुलिस ने घेराबंदी कर छापा मार दिया. पुलिस को देखते ही जुआंडिय़ों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने मौके पर २१ जुआंडिय़ों को गिरफ्तार कर १ लाख ३३ हजार रुपए बरामद कर लिए. पुलिस अब मौके से फरार हुए फड़बाज राजा बनारसी व राजदीप सोनकर की तलाश में है, जो जुआंफड़ पर नाल काट रहे थे. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गलगला पान बाजार में पीछे श्री सम्राट महाकाल दुर्गा समिति पंडाल के पीछे फड़बाज राजा बनारसी व राजदीप सोनकर एक और पंडाल बना लिया. जहां पर जुआंफड़ जमा लिया, यहां पर प्रतिदिन लाखों रुपए का जुआं खिलाया जा रहा था. बीती रात भी   जुआं चल रहा था. वहीं राजा बनारसी व राजदीप सोनकर नाट काट रहे थे. इस बात की खबर मिलते ही अधारताल थानाप्रभारी शैलेष मिश्रा, गोहलपुर थानाप्रभारी विजय तिवारी, घमापुर थानाप्रभारी चंद्रकांत झा ने बल सहित दुर्गा पंडाल के पीछे घेराबंदी कर दबिश दे दी. पुलिस को देखते ही जुआंडिय़ों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने मौके से २१ जुआंडियों को गिरफ्तार कर एक लाख ३३ हजार २७५ हजार रुपए नगद, १८ मोबाइल फोन, ७ कीपैड, ६ ताश की गड्डियां बरामद की गई है. पुलिस की दबिश के दौरान नाल काट रहे राजा बनारसी व राजदीप सोनकर निवासी भरतीपुर मौके से फरार हो गए हैं. जिन्हे पकड?े के लिए पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

यह जुआरी गिरफ्तार.....

पुलिस ने मौके से राहुल पिता बाबू सोनकर उम्र २९ वर्ष निवासी मोतीमहल भरतीपुर ओमती,् विकाश पिता सुभाष सोनकर उम्र ३० वर्ष निवासी सिन्धी कैम्प बाबाटोला  हनुमानताल, राकेश पिता रमेश मार्वे उम्र २५ वर्ष निवासी फकीरचंद अखाड़ा के पीछे सिंधी कैम्प हनुमानताल, राजा पिता गुलाब चक्रवर्ती उम्र २५ वर्ष निवासी मदार टेकरी सिंधी कैम्प हनुमानताल, राजा पिता स्वर्गीय अर्जुन सोनकर उम्र ३८ वर्ष निवासी मकान नम्बर २१६ भवानी चौक सिंधी कैम्प हनुमानताल, शुभम पिता राकेश चक्रवर्ती २४ वर्ष निवासी हीरा पहलवान के बिल्डिंग के पीछे हनुमानताल, अंकित  पिता चन्द्रमोहन लोधी उम्र २४ वर्ष निवासी मंगल भवन के पास दीनदयाल चौक  विजयनगर, अन्नू उर्फ अनुज पिता दिलीप सेन उम्र १८ वर्ष निवासी बाबाटोला सिंधी कैम्प हनुमानताल, गौरव पिता अजय लोधी २४ वर्ष निवासी खलासी लाईन  बेलबाग, आशीष उर्फ आकाश पिता सुरेश सोनी उम्र ३१ वर्ष निवासी दरहाई सराफा  कोतवाली, रूपेश पिता स्वर्गीय लखनलाल कोरी उम्र २२ वर्ष निवासी खलासी लाईन छोटी ओमती, आशीष पिता स्वर्गीय जगन्नाथ जाट उम्र ३९ वर्ष निवासी दुर्गा सांई मंदिर कंजड मोहल्ला बेलबाग, गोलू पिता मल्तू उर्फ राजेन्द्र सोनकर उम्र ३० वर्ष निवासी भरतीपुर ओमती, अंगूर उर्फ अरूण पिता रामस्वरूप सोनकर उम्र ३२ वर्ष निवासी भरतीपुर ओमती, बाबा उर्फ अमित सोनकर पिता स्वर्गीय राजू सोनकर उम्र २६ वर्ष निवासी शिवपार्वती मंदिर के पास भरतीपुर ओमती, सोनू पिता स्वर्गीय प्रेम सोनकर उम्र ३२ वर्ष निवासी गेट नम्बर ०१ रानीताल लार्डगंज, गौरव पिता छेदीलाल सोनकर उम्र २३ वर्ष निवासी भरतीपुर गुरंदी बाजार ओमती, अंकित पिता लालमन सोनकर उम्र ३० वर्ष निवासी शिवपार्वती मंदिर के पीछे भरतीपुर ओमती, भूरा उर्फ महेन्द्र पिता स्वर्गीय विजय सोनकर उम्र २० वर्ष निवासी गुरंदी बाजार भरतीपुर ओमती, कंचन  पिता स्वर्गीय जागेश्वर सोनकर २७ वर्ष वर्ष निवासी शिव पार्वती मंदिर के पास भरतीपुर ओमती, तरूण उर्फ अतुल पिता स्वर्गीय अशोक जैन उम्र ३४ वर्ष निवासी पुष्प नगर कछपुरा यादव कालोनी चौकी लार्डगंज को गिरफ्तार किया है

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post