Vikas ki kalam

१८७ किलो गांजे के साथ महिला सहित ३ आरोपी गिरफ्तार

  १८७ किलो गांजे के साथ महिला सहित ३ आरोपी गिरफ्तार  

 


जबलपुर ।

 बरगी पुलिस ने गत रात नेशनल हाईवे मानेगांव के पास कार में मादक पदार्थ गांजे की तस्करी कर रहे महिला सहित ३ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से १८७ किलो १०० ग्राम गांजा और घटना में प्रयुक्त कार जब्त कर लिया है, जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग ३० लाख रुपए बताई गई है।

बरगी थाना प्रभारी रितेश पांडे ने बताया कि स्मारक चौक थाना देउरी जिला रायसेन निवासी २९ वर्षीय कार चालक देवेन्द्र रघुवंशी एवं आमगांव बड़ा थाना करेली नरसिंहपुर निवासी २३ वर्षीय भगवानदास कुशवाहा, पेâपड़ ताल थाना देहात जिला होशंगाबाद निवासी ३५ वर्षीय सुनीता ठाकुर तीनों महिन्द्रा एक्सयूव्ही ५०० कार क्रमांक एचआर ७० डी ४०९७ में गांजा रखकर सिवनी तरफ से आ रहे थे। नेशनल हाईवे ग्राम हिनौता में नाकाबंदी कर उन्हें रुकने का इशारा किया तो कार चालक देवेंद्र रघुवंशी जबलपुर की तरफ भागने लगा, पीछा करने पर नेशनल हाईवे मानेगांव के पास कार अनियंत्रित होकर नाले में जा घुसी और पुलिस ने तीनों आरोपी देवेंद्र रघुवंशी, भगवानदास और सुनीता ठाकुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से १८७ किलो १०० ग्राम गांजा और कार जब्त कर लिया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत ३० लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने