समास्याओं से जूझ रही माढ़ोताल आदिवासी बस्ती
जबलपुर । माढ़ोताल आदिवासी बस्ती में शनिवार को आदिवासी काग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चंद्रा सरवटे ने आदिवासियों की समस्याओं पर चर्चा की, जैसे पूरी बस्ती पानी की समस्या से जूझ रहा है, खंभों में लाइट नहीं है। ७०/८० साल पुरानी बसाहट है पर आज तक इनको पट्टा नहीं मिला, जिसके कारण इनको मालिकाना हक़ नहीं हैं जिसके कारण इन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलता। इसके अलावा आदिवासी की मांग सामुदायिक भवन की है जिस पर विधायक विनय सक्सेना ने शीघ्र ही इस दिशा में कार्य करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में जिला ग्रामीण अध्यक्ष आदीवासी काग्रेस श्रीमति अनीता गोटिया, कमलेश यादव, इन्दिरा पाठक तिवारी, रेखा जैन, मनीषा अवस्थी, उमा कोल, शीतल कोल, श्यामा कोल, रानी कोल, मल्लो कोल, नन्ही बाई कोल, उपसा कोल, सुमित्रा कोल, शोभा कोल, सपना कोल, आदि काफ़ी महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।