पुलिस लाईन जबलपुर में मेगा स्वास्थ्य शिविर
जबलपुर । मंगलवार को पुलिस लाईन जबलपुर स्थित पुलिस अस्पताल में पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन केमतानी ग्रुप एवं अपोलो क्लिनिक के सहयोग से किया गया। शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर उमेश जोगा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा तथा केमतानी ग्रुप की श्रीमति कौशल्या देवी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. एच.एन. मिश्रा, डॉ. दीपक बहरानी, डॉ. अशोक मेटवानी, डॉ. स्नेहा टी. मेटवानी, डॉ. शारदा मिश्रा, डॉ. प्रियंका शर्मा, डॉ. अनुश्री मिश्रा, डॉ. राघवेन्द्र तिवारी, डॉ कमल मैथ्यूस एवं डॉ. दीपिका नामदेव ने सेवाएं दीं. शिविर में लगभग ६०० अधिकारी, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों की अत्याधुनिक मशीनों से हृदय से सम्बंधित जांच ईसीजी, रक्त शर्करा, लिपिड प्रोफाईल, ब्लड शुगर एंव ब्लड प्रेशर, थाईरॉईड किडनी की जांच, सम्बंधित जांचे की गयी तथा निदान एवं चिकित्सकीय सलाह देते हुये नि:शुल्क दवाएं वितरित की गर्इं. शिविर के सफल आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खाण्डेल, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, सूबेदार अश्वनी पटेल की उल्लेखनीय भूमिका रही।