जस्टिस तंखा मेमोरियल जबलपुर ने किया शिक्षकों का सम्मान
जबलपुर। रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर रोटरी आहूजा परिसर में जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी इंस्टीट्यूट फ़ॉर स्पेशल चिल्ड्रन के शिक्षकों का एवं क्लब सदस्य या उनके परिवार के जो शिक्षक है उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के जाने माने शिक्षक ईश्वरी प्रसाद तिवारी थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष दीप कुमार मुखर्जी ने किया। रोट. पुनीत चपरा द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया एवं स्वागत भाषण लकी अरोरा जी द्वारा, मुख्य अतिथि का जीवन परिचय नितिन पालीवाल द्वारा दिया गया। इसी तारतम्य में क्लब द्वारा एक मारुति वैन तन्खा मेमोरियल के बच्चों की सुविधा के लिए दी गई। आभार प्रवीण रिछारिया ने व्यक्त किया।इस अवसर पर सरला धर, ज्योति चड्डा, मधुलिका बाजपेयी, शिखा हांडा, डॉ कविता सिंह, सागरिका दासगुप्ता,जिया छगनी, एन के श्रीवास्तव, सपन वेगड़, गीता तिवारी आदि उपस्थित रहे।