Vikas ki kalam

नदी की चोई में फंसा मिला प्रवेश का शव एक दिन पूर्व घर से लापता हुआ था बच्चा..



नदी की चोई में फंसा मिला प्रवेश का शव
एक दिन पूर्व घर से लापता हुआ था बच्चा..



गोराबाजार थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व लापता हुए 11 वर्षीय बालक प्रवेश का मृत शरीर बुधवार की सुबह रेस्क्यू टीम ने खोज निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घण्टों से लगातार खोजबीन में जुटी रेस्क्यू टीम को गौर नदी के किनारे झाड़ियों में फंसा एक शव उतराता हुआ दिखाई दिया। टीम ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालते हुए संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस टीम और परिजनों ने बच्चे की शिनाख्त की। बच्चे का शव देख परिजन काफी विचलित हो गए।क्षेत्र में प्रवेश की मौत की ख़बर के बाद से ही शोक की लहर छाई है। वहीं अब शव बरामदगी के बाद पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

दोस्तों के साथ नहाने गया था प्रवेश..

बताया जा रहा है। कि गोराबाजार थाना अंर्तगत रहने वाला 11 वर्षीय प्रवेश (छोटू) बीते दिन से लापता था। बहुत तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिला तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। इधर जांच के दौरान पता चला कि लापता बालक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ अंतिम बार कटियाघाट गौर नदी के समीप देखा गया था। विवेचना के दौरान पता चला कि प्रवेश अपने दोस्तों के साथ नहाने गौर नदी गया था। नहाते वक्त वह गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूबने लगा। प्रवेश को डूबते देख उसके दोस्त काफी घबरा गए और वहां से भाग गए। पुलिस ने घाट के किनारे से लापता बालक के कपड़े भी बरामद किए थे। इसके बाद से ही एनडीआरएफ एवं गोताखोरों की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने