Vikas ki kalam

भोपाल सायबर एसपी शहपुरा में दुर्घटना का शिकार गाय को बचाने के चक्कर में हादसा

भोपाल सायबर एसपी शहपुरा में दुर्घटना का शिकार 
गाय को बचाने के चक्कर में हादसा 



जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम महगवां के पास भोपाल सायबर सेल के अधीक्षक अंकित शुक्ला दुर्घटना का शिकार हो गए. सायबर एसपी अंकित शुक्ला कार क्रमांक एमपी ०३ ए ००३५ से जबलपुर आ रहे थे। सायबर अधीक्षक की कार शहपुरा के ग्राम महगवां पहुंची तभी सड़क पर बैठी गाय को बचाने के चक्कर में कार बहकते हुए सड़क किनारे बने पान के टपरे में घुस गई। टपरे में बैठे २ ग्रामीणों सहित सायबर एसपी अंकित शुक्ला को चोट पहुंची है। शहपुरा पुलिस ने बताया कि गत रात करीब ८ बजे सायबर सेल भोपाल के एसपी अंकित शुक्ला का शासकीय वाहन हादसे का शिकार हो गया। महगवां के पास हुए हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पान के टपरे में बैठे गोविंद दुबे और पवन आदिवासी को चोट पहुंची है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। कार के अंदर बैठे एसपी सायबर को आंशिक रूप से चोट पहुंची है।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने