नशे के अवैध कारोबार पर फिर चला आबकारी का चाबुक..
मामा की हरी झंडी के बाद ताबड़तोड़ 14 प्रकरण दर्ज
शिवराज के राज में नशे का अवैध कारोबार करने वालों की शामत आ चुकी है। ग़ैरकानूनी ढंग से जहरीले मादक पदार्थों के निर्माण एवं विक्रय को लेकर सख्त हुए मामा शिवराज के मिजाज के बाद से ही फ्री हैंड हुए आबकारी विभाग ने पिछले दो दिनों में विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अब तक 14 प्रकरण क़ायम किए गए हैं ।
आबकारी विभाग ने हुक्का और अन्य प्रकार के नशे के सम्बंध में शहर के बारों पर सर्च अभियान चलाया और बार मालिकों को हिदायत दी है शाम को सड़क के किनारे शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए धारा 36 के अंतर्गत कार्यवाहियाँ की गई है।
गौरतलब है मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं इसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग ज़िले में सक्रिय हो गए हैं इस क्रम में होटलों , बारों के निरीक्षण भी किए जा रहे हैं और क्षेत्र में बिकने वाली अवैध शराब पर भी कार्यवाही की जा रही है ।