आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी..
170 प्रकरणों में 8 लाख 20 हजार की अवैध मदिरा जप्त
जबलपुर
नशे के अवैध कारोबारियों की कमर तोड़ने और उन्हें जड़ से उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से सीएम शिवराज ने पुलिस महकमे और आबकारी विभाग को फ्री हैंड किया है। गौरतलब हो कि मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये मुख्य रूप से अवैध शराब बेचने वालों, भंडारण, परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही स्कूल-कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को ’क्रश’ करने के निर्देश दिए गये हैं।निर्देशों के परिपालन में जबलपुर आबकारी पुलिस 2 अक्टूबर से लगातार कार्यवाही कर रही है । इसी कड़ी में विगत तीन दिनों में 170 लोगो के खिलाफ केश दर्ज करते हुए लगभग 8 लाख 20 हजार रुपए की अवैध मदिरा जब्त की गई है।
बीते तीन दिनों में आबकारी द्वारा की गई कार्यवाहियों का विवरण
कुल दर्ज प्रकरण - 170
जप्त देशी मदिरा - 187 लीटर
जप्त विदेशी मदिरा - 13 लीटर
जप्त कच्ची शराब - 767 लीटर
जप्त महुआ लाहन- 10045किलोग्राम
जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य
लगभग - 8,20,000 /-
बापू नगर में नाले किनारे भट्टी लगाकर हो रहा था अवैध शराब निर्माण
अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् आज दिनांक 15/ 10/ 2022 को *जबलपुर कलेक्टर के निर्देशन मे एवं सहायक आबकारी आयुक्त के मार्गदर्शन मेंं एवं आबकारी कट्रोल रूम प्रभारी श्री जी एल मारवी* के नेतृत्व में वृत 7 बापू नगर खेरमाई मंदिर क्षेत्र में दबिश दी गई। दबिश के दौरान नाले के पास तीन अलग अलग जगहों से 70 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं 1500 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद की गई।
संबधित आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क तथा 34( 1) च के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्व किये गए।
कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी इंद्रजीत तिवारी, जी डी लैहिरिया , आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर मरावी, श्वेता सिंह , आशीष जैन तथा आबकारी मुख्य आरक्षक , आरक्षक एवं होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे।