नशे के अवैध कारोबार पर लगातार शिकंजा कस रही आबकारी
बीते माह लाखों की अवैध मदिरा सहित 337 प्रकरण दर्ज
जिले में इन दिनों अवैध मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़े लोगों की शामत आई है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिशा निर्देशों के बाद अब 24 घण्टे धरपकड़ अभियान जारी है।आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष नशा मुक्ति अभियान के तहत एक माह में 17, 45,600/-रुपये की अवैध शराब जप्त की जा चुकी है । गौरतलब हो कि मुख्य मंत्री के निर्देश के बाद 2 अक्टूबर से लगातार आबकारी के
नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही जारी है ।विभाग से प्राप्त आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो विगत 30 दिनों में 337 लोगो के खिलाफ अवैध शराब विक्रय के प्रकरण दर्ज
दिनाँक 2 -, 10 - 22 से 30 -10- 22 तक एक माह की कार्यवाही
कुल दर्ज प्रकरण - 337
जप्ती -
देशी मदिरा - 237.14 बल्क लीटर
विदेशी मदिरा - 30 बल्क लीटर
बियर - 10 बल्क लीटर
कच्ची शराब - 1512 बल्क लीटर
महुआ लाहन- 25110 किलोग्राम
कीमत - 17,45,600/-