निगमायुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था का किया सघन निरीक्षण
3 दिनों की मोहलत के बाद स्वास्थ्य अमले पर की जायेगी कठोर कार्यवाही
जबलपुर। शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार को लेकर निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने आज शहर के कई अनेक क्षेत्रों में सघन रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि दीपावली त्यौहार के बाद जितनी अच्छी सफाई व्यवस्था शहर में होनी चाहिए उतनी अच्छी नहीं दिखाई दी। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य अमले के साथ-साथ संभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि 3 दिन के अंदर शहर की सफाई व्यवसथा में अमूलचूल परिवर्तन लाएॅं। निगमायुक्त श्री वशिष्ठ ने आज फिर से संभागीय अधिकारियों को कहा कि सफाई व्यवस्था पर सभी संभागीय अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी लें। स्वास्थ्य अमले के साथ सहयोग करते हुए सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस करें।
निगमायुक्त ने आज निरीक्षण के दौरान हिदायत दी कि तीन दिन के अंदर शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो स्वास्थ्य अमले के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने शहर के सभी प्रमुख मार्गो के साथ, समस्त रहवासी क्षेत्रों, व्यवसायिक परिसरों, सार्वजनिक स्थलों, पर विशेष साफ सफाई के साथ शहर के सभी नाला-नालियों एवं कंजरवेंसियों की सफाई भी बेहतर ढंग से कराये जाने के सख्त निर्देश दिये।
उन्होंने आज ग्वारीघाट, गोरखपुर, रसल चौक, नौदराब्रिज, तीनपत्ती, भॅंवरताल के चारों तरफ एवं अन्य क्षेत्रों का सघन रूप से दौरा किया और सफाई व्यवस्था पर असंतोष जाहिर करते हुए तत्काल व्यवस्था में व्यापक सुधार लाने के निर्देश दिये। निगमायुक्त ने स्वास्थ्य अमले के सभी सदस्यों को वॉकीटॉकी भी चालू रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन, प्रभारी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक वैभव तिवारी आदि उपस्थित रहे।