क्राइम ब्रांच एवं मदनमहल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, आई.डी. प्रोवाईड कर ऑन लाईन क्रिकेट का सट्टा खिलवाने वाले 4 सटोरिये गिरफ्तार, नगद 11 लाख 45 हजार रूपये एवं 8 मोबाईल जप्त
नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला ने बताया कि आज दिनॉक 12-10-22 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि महानद्दा के पास गुलजार होटल के पीछे रहने वाला सनी नागपाल अपने घर से ऑन लाईन सट्टा खेलने के लिये अपने से जुडे लोगों को आई.डी. उपलब्ध करवाकर ऑनलाईन क्रिकेट का सट्टा खिलवा रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल की संयुक्त टीम द्वारा महानद्दा में गुलजार होटल के पीछे रहने वाले सनी नागपाल के घर में दबिश दी जहॉ पर 4 व्यक्ति मिले जिन्होंने पूछने पर अपने नाम सनी नागपाल पिता अशोक नागपाल उम्र 28 वर्ष निवासी नरसिंह वार्ड महानद्दा मदनमहल , गोपाल श्रीवास उम्र 26 वर्ष निवासी सहजपुर थाना भेडाघाट एवं कमलेश कुमार चौधरी उम्र 27 वर्ष निवासी आजाद वार्ड माफीदार कालोनी के आगे श्रीधाम थाना गोटेगॉव नरसिंहपुर तथा राजेन्द्र ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी सहजपुर भेडाघाट बताये, सनी नागपाल के ओप्पो कम्पनी के मोबाईल को चैक करने पर ऑन लाईन सट्टा खिलाने हेतु तीन आईडी 1- www.Diamond Exchange. com 2- www.lords exch. com 3- www.super9exch.com के माध्यम से आई.डी. प्रोवाईड कर क्रिकेट के सट्टे का हार जीत का दाव लगवा कर क्रिकेट का सट्टा खिलवाना एवं गूगल पे, फोन पे के माध्यम से रूपये का लेनदेन करना पाया गया। पूछताछ पर शनि नागपाल ने गोपाल श्रीवास एवं कमलेश चौधरी एवं राजेन्द्र ठाकुर को अपना कर्मचारी होना बताते हुये तीनो के माध्यम से सट्टे का नगद लेनदेन करवाना बताया।
शनि नागपाल के कब्जे से 8 एन्ड्रायड मोबाईल एवं नगद 5 लाख 45 हजार रूपये तथा गोपाल श्रीवास से नगद 2 लाख 10 हजार रूपये एवं कमलेश चौधरी 2 लाख 20 हजार रूपये तथा राजेन्द्र ठाकुर 1 लाख 70 हजार रूपये इस प्रकार चारों सटोरियों से 11 लाख 45 हजार रूपये एवं 8 मोबाईल जप्त करते हुये चारो सटोरियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये सनी नागपाल से ऑन लाईन क्रिकेट का सट्टा खेलने वालों एवं ऑन लाईन सट्टा खिलवाने हेतु किससे आईडी ली थी के सम्बंध मे सघन पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका- सटोरियों को गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, प्रमोद पाण्डे, अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा, अमित श्रीवास्तव, राकेश बहादुर सिहं, अरविंद श्रीवास्तव, संतोष दीक्षित, हरिशंकर गुप्ता, राममिलन चक्रवर्ती, आरक्षक राजेश केवट, रंजीत यादव, खमचंद प्रजापति, थाना मदनमहल के उप निरीक्षक नितिन पाण्डे, प्रधान आरक्षक रामासिंह धुर्वे, महेन्द्र पटेल, आरक्षक अभय सिंह बघेल, सुभाष, अजीत की सराहनीय भूमिका रही।