हासन में बस और दूध टैंकर के बीच पिस कर चकनाचूर हुआ टेम्पो, मंदिर से लौट रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत
-सीएम बसवराज बोम्मई ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई, कहा मृतकों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा
बेंगलुरु । कर्नाटक के हासन जिले में एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार होने वाले लोग धर्मस्थल सुब्रमण्या-हसनम्बा मंदिरों के दर्शन कर घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार रास्ते में अर्सीकेरे तालुका में गांधीनगर के पास कर्नाटक राज्य सड़क परिवाहन निगम (केएसआरटीसी) की बस ने श्रद्धालुओं से भरे टेंपो को टक्कर मार दी। इसके बाद टेम्पो चालक ने अपने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रहे दूध के टैंकर से जा टकराया। परिणामस्वरूप टेम्पो बस और टैंकर के बीच कुचल गया। इस हादसे में छह लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन लोगों की सांसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उखड़ गईं। इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले 9 लोगों में 4 बच्चे शामिल हैं। हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात 11 बजे के करीब की है। मारे गए सभी लोग टेंपो में सवार थे, जो बस और दूध के टैंकर के बीच कुचल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मरने वालों में 6 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि 3 ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घायलों का एक स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर हासन के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर और वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल का दौरा कर सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित कराया।
पुलिस के मुताबिक शिवमोगा की ओर जा रही राज्य परिवहन निगम की बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी। इसके बाद टेम्पो चालक ने अपने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रहे दूध के टैंकर से जा टकराया। परिणामस्वरूप टेम्पो बस और टैंकर के बीच कुचल गया। हादसा उस हाईवे पर हुआ, जिसके फोर लेन चौड़ीकरण का काम चल रहा है। सड़क पर डायवर्जन को लेकर भ्रम दुर्घटना का एक कारण माना जा रहा है। बस में बैठे कुछ यात्रियों को भी चोटें आई हैं। घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘जानकर दुख हुआ कि कल हासन जिले के अर्सीकेरे में भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। दिवंगत आत्माओं को शांति मिले। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाएगी।