Vikas ki kalam

महिला एवं बाल विकास विभाग ने बच्चों को किया सम्मानित

महिला एवं बाल विकास विभाग ने बच्चों को  किया सम्मानित




जबलपुर । 

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उत्तम स्वास्थ्य के आधार पर बच्चों को सम्मानित किया जाना इस बात का प्रमाण है कि मध्य प्रदेश की संवेदनशील सरकार महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद सजग है। ये उद्गार विधायक अशोक रोहाणी ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत भंवरताल स्थित रानी दुर्गावती संग्रहालय की कला विथिका में आयोजित स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। समारोह में कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी. भी मौजूद थे। डॉक्टर अमिता सक्सेना ने पोषण प्रवृत्ति में बदलाव गर्भावस्था एवं प्रसूता एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए विशेष चिकित्सकीय जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन अतिथि सत्कार से हुआ। इस अवसर पर रोहाणी एवं कलेक्टर जबलपुर इलैयाराजा टी ने जबलपुर बाल विकास परियोजनाओं से २८ बच्चों को उत्तम स्वास्थ्य के आधार पर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया। समारोह में बताया गया कि स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा जबलपुर के सभी २४८३ आंगनवाड़ी केंद्र सेक्टर परियोजना और जिला स्तर पर आयोजित की गई। इनमें ६ माह से ३ वर्ष और ३ से ५ आयु वर्ग दोनों अलग.अलग श्रेणियों में प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में ३ .३ सबसे स्वस्थ बच्चे का चयन शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों पर किया जाकर बच्चे और माता पिता को सम्मानित किया गया। इस प्रकार जिले की २ हजार ४८३ आंगनवाड़ी केंद्रों ने प्रति केंद्र ६.६ स्वस्थ बच्चे को पुरस्कृत एवं उनके अभिभावकों को पोषण माह के अंतर्गत सम्मानित किया गया। स्वस्थ बालक.बालिका स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह

के प्रारंभ में आगंतुकों का स्वागत श्रीमती रीता हरदा, माधव यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन बाल भवन की छात्रा एवं कुमारी उन्नति तिवारी ने किया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एमएल मेहरा, सहायक संचालक मनीष सेठ बाल विकास परियोजना अधिकारी विकेश राय, रितेश दुबे, कुमारी श्रद्धा चौकसे एवं सांख्यिकी अधिकारी अशोक साहू सहित पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अभिभावक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने