तस्करी के लिए सूटकेस में घड़ियाल लेकर जा रहा शख्स म्यूनिख एयरपोर्ट पर पकड़ा गया
म्यूनिख ।
जर्मनी से सिंगापुर जा रहे एक व्यक्ति को घड़ियाल ले जाते हुए म्यूनिख एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। वह इसे सूटकेस में छिपाकर ले जा रहा था, लेकिन लगेज स्कैनर ने उसकी चोरी पकड़ ली। जैसे ही चेकिंग करने वालों को सूटकेस में घड़ियाल दिखा एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। फौरन रेस्क्यू टीम को बुलाया गया और घड़ियाल को सूटकेस से निकालकर सही जगह पहुंचाया गया।
मामले में 42 साल के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अमेरिकी नागरिक है और वह जर्मनी से सिंगापुर जा रहा था। उसके सूटकेस में करीब एक मीटर लंबा सफेद घड़ियाल था। वह इसकी तस्करी कर रहा था। लेकिन म्यूनिख एयरपोर्ट पर चेकिंग के वक्त लगेज स्कैनर में सूटकेस डालते ही वो पकड़ गया। सिक्योरिटी स्टाफ को स्कैनर में सूटकेस के अंदर कुछ अजीब सी चीज दिखाई दी। ऐसे में शक होने पर जब सूटकेस को खोलकर देखा गया तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि अंदर एक मीटर लंबा घड़ियाल था।
बताया गया कि इस तरह के सफेद घड़ियालों से तस्कर 50-60 लाख रुपये कमा लेते हैं। फिलहाल, केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया और घड़ियाल को चिड़ियाघर में छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि तस्करी का ये कोई पहला मामला नहीं है। गोल्ड से लेकर सांप-कछुए तक की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। तस्करी के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं।