बिजली विभाग के खिलाफ छिड़ेगी जंग -कांग्रेस
उपभोक्ता हित में कांग्रेस करेगी आंदोलन
जबलपुर । बिजली कंपनियों के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और आम जनता के साथ की जा रही लूट के खिलाफ अब कांग्रेस का विद्युत शिकायत निवारण प्रकोष्ठ सिलसिलेवार आंदोलन करेंगा। मप्र कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए जानकारी दी कि बिजली उपभोक्ताओं के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए आंदोलन की रुपरेखा बनाई जा रही है। यह प्रकोष्ठ शीघ्र ही वार्ड स्तर पर अपनी सक्रियता दिखाएगा और विद्युत अनियमितताओं के खिलाफ संघर्ष करेगा। इस अवसर पर विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व अध्यक्ष दिनेश यादव, सेवादल सतीश तिवारी, पार्षद अयोध्या तिवारी, संतोष पंडा, महिला नेत्री श्रीमति विनीता यादव भी मौजूद रही। पत्रकारों से चर्चा करते हुए सौरभ शर्मा ने बताया कि बिजली वंâपनियों में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसके चलते मप्र के बिजली उपभोक्ता कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं। मेंटनेंस नहीं किया जाता, जिससे जब चाहे बिजली गोल हो जाती है। उपभोक्ताओं को अनाप शनाप बिल भेजे जाते है। लोड वृद्धि पर बिजली उपभोक्ताओं पर चोरी का प्रकरण बनाकर प्रताड़ित किया जाता हैं। अब बिजली कंपनी की मनमानी के खिलाफ और उपभोक्ताओं के हित में व्यवस्थित आंदोलन खड़ा किया जाएगा।इसके साथ ही साथ दिनांक 16 अक्टूबर रविवार को समदड़िया मॉल में बिजली विभाग से प्रताड़ित उपभोक्ताओं की समस्या पर आधारित फिल्म "चक्की" के प्रदर्शन पर सभी शहरवासियों को आमंत्रित किया। ताकि वे इस चलचित्र के माध्यम से सरलता से समझ सकें कि किस तरह विभाग उनके साथ छल कर रहा है।