लगातार जारी है आबकारी की दबिश..
अधारताल,रांझी और बेलबाग में हुई कार्यवाही..
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वर्चुअल बैठक माध्यम से नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए मुख्य रूप से नशा माफियाओं पर कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये हैं। इस तारतम्य में सहायक आबकारी आयुक्त रवीन्द्र मानिकपुरी द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं वृत प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
अधिकारियोंके निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा विशेष दल बनाकर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में सोमवार को संजय नगर अधारताल क्षेत्र से राहुल शुक्ला के मकान से 312 पाव देशी मदिरा मसाला एवं प्लेन ( कुल 56 बल्क लीटर) अवैध शराब जप्त कर संबंधित के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 ( 2 ) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्धकर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। इसके अतिरिक्त बड़ा पत्थर रांझी में 50 पाव देशी शराब, चांदमारी की तलैया में 22 पाव देशी शराब एवं 10 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब, बेलबाग में 18 पाव देशी शराब जब्त की गई है, संबंधित आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है।
विभिन्न होटलों तथा ढाबों में अवैध मंदिरा परोसने के प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 36 (ग ) के अंतर्गत पंजीबद्ध किये गये हैं। शहर के चिन्हित स्थानों पर कार्यवाहियों लगातार की जा रही हैं। गौरतलब है कि सहायक आबकारी आयुक्त द्वारा स्वयं एक टीम गठित कर अनुज्ञप्त मदिरा परिसरों, रेस्तरां / होटल बारों तथा संदिग्ध स्थलों की तलाशी की गई तथा नियमानुसार कार्यवाही की गई।
गौरतलब हो कि सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक में हो रही कार्यवाही पर संतोष जाहिर करते हुए अधिकारियों का हौसला बढ़ाया था।उन्होंने कहा कि हम लोगों ने ड्रग्स और बाकी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जड़ों पर प्रहार करने का फैसला किया और महाअभियान शुरू किया है। हमारे जिलों के सभी साथियों को मैं, बधाई देता हूं कई जगह बहुत प्रभावी कार्यवाही प्रारंभ हुई है।