सामान्यजनों तक पहुँचे योजना का लाभ : रोहाणी
जबलपुर।
मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत केन्ट विधानसभा क्षेत्र के रानी अवंती बाई वार्ड में विशाल जन सेवा शिविर का आयोजन केन्ट विधानसभा में किया गया। नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज की अध्यक्षत में आयोजित कार्यक्रम में विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी के मुख्य अतिथी के रूप में शामिल हुए। श्री रोहाणी एवं श्री विज ने मंच से ३०० हितग्राहियों को लाभांवित किया। अतिथियों द्वारा भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा जनकल्याणकारी संचालित गरीबी रेखा का राशन कार्ड वृद्धा पेंशन कल्याणी पेंशन कर्मकार कार्ड आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास के फॉर्म भरकर जमा किए। इस अवसर पर श्रीमती विभा उपाध्याय, अमर सिंह महोबिया, मथुरा रजक, श्रीमती शशि पटेल, बलराम बागड़ी, भारत बिरहा, संतोष बैरागी, महेश मासी, उत्तम महोबिया, आशीष झारिया, श्रवण यादव, विशाल तिवारी, नीरज बसेडिय़ा, तहसीलदार सुरेश सोनी, आर आई नरेंद्र राजपूत उपस्थित रहे।