त्योहार खत्म होते ही घटा हवाई किराया
जबलपुर ।
दिवाली के दौरान हवाई किराए में आई बढोत्तरी में अब कमी आना शुरु हो गई. त्योहार समाप्त होते ही अब हवाई सफर फिर एक बार सस्ता हो गया है. माना जा रहा है की पूरे नवम्बर किराया अब अपेक्षा कृत कम रहेगा. जिसके बाद दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में किराया बढोत्तरी शुरु होगी. जबलपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलूरु के लिए उड़ानें जाती हैं।दिवाली और उसके आसपास के दिनों में हवाई सफर का किराया अधिकतम १४ हजार और न्यूनतम सात से आठ हजार रुपए था। २८ से ३१ अक्टूबर तक लोगों को हवाई सफर के लिए सात से आठ हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इसका कारण दिवाली और छठ के बाद बड़ी संख्या में लोग घर और काम पर लौटते हैं। अब एक नवम्बर को हवाई सफर का अधिकतम किराया छह हजार रुपए है। यह नवंबर माह में दर्शाया जाने वाला सबसे अधिक किराया है। इसके बाद किराया घटकर साढ़े चार हजार, चार हजार और ३८०० रुपए तक पहुंच गया है। यही कारण है कि नवंबर में जबलपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलूरु आना-जाना सस्ता रहेगा। जानकारी के मुताबिक दिवाली के बाद स्कूल-कॉलेजों में मिड टर्म की परीक्षाएं शुरू हो जाती हैं। इसलिए लोग नवंबर से दिसम्बर के दूसरे सप्ताह तक छुट्टियां मनाने बाहर नहीं जाते। इस दौरान त्योहार भी नहीं होते। इसलिए हवाई यात्रियां की संख्या में गिरावट आती है।