Vikas ki kalam

पीसी सिंह पर कस रहा ईओडब्लयू का शिवंâजा बिशप के राजदार जैकब के बाद बेटा पियूष भी गिरफ्तार

 पीसी सिंह पर कस रहा ईओडब्लयू का शिवंâजा  
बिशप के राजदार जैकब के बाद बेटा पियूष भी गिरफ्तार



जबलपुर । पहले बिशप पीसी सिंह, फिर उसका राजदार जैकब अब ईओडब्लयू ने पीसी सिंह के बेटे पियूष पाल सिंह को गिरफतार कर लिया है. बताया जा रहा है की ईओडब्लयू की जांच पियूष के खिलाफ भ्रष्टाचार में शामिल होने और भ्रष्टाचार करने के साक्ष्य मिले हैं. सूत्रों की मानें तो पीसी सिंह के मामले में आगे कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. पीसी सिंह ने स्कूलों से मिलने वाली फीस का अन्य मदों में खर्च करने के अलावा अपने बेटे पियूष पाल सिंह को भी  एक स्कूल का प्रिसिंपल बना दिया. जहां से उसने प्रतिमाह लाखों रुपए वेतन प्राप्त होता रहा. जबकि मिशनरी से जुड़े स्कूलों में सीनियर टीचर रहे, लेकिन पीसी सिंह ने अपने रसूख के चलते अपने बेटे से लेकर पत्नी नोरा सिंह को भी पदस्थ कर लाखों रुपए की कमाई शुरु कर दी. ईओडब्लयू की टीम द्वारा की गई जांच में जो साक्ष्य सामने आए, उसके बाद पियूष पाल सिंह को ईओडब्ल्यू की टीम ने आज हिरासत में ले लिया है.

जैकब का बेटा भी निशाने पर... 

पियूष पाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब यह खबर भी है कि ईओडब्लयू की टीम ने पीसी सिंह के राजदार सुरेश जैकब के बेटे क्षितिज जैकब को भी राडार पर ले लिया है. पीसी सिंह ने सुरेश जैकब को उपकृत करने के लिए उसके बेटे क्षितिज जैकब को एक स्कूल में पदस्थ किया है. जहां से क्षितिज जैकब को भी लाखों रुपए वेतन प्राप्त हो रहा है. आने वाले दिनों में क्षितिज जैकब पर भी शिकंजा कसा जाना संभावित है. गौरतलब है कि क्षितिज के पिता व पीसी सिंह के राजदार सुरेश जैकब को दो दिन पहले ही ईओडब्लयू की टीम ने गिरफ्तार किया है. 

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने