Vikas ki kalam

टिवटर खरीद डील में फंस सकते हैं एलन मस्क, फेडरल जांच एजेंसियां कर रही जांच

 टिवटर खरीद डील में फंस सकते हैं एलन  मस्क, फेडरल जांच एजेंसियां कर रही जांच



वाशिंगटन । ट्विटर को खरीदने को लेकर हुई 44 बिलियन डॉलर की डील को लेकर एलन  मस्क और  सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। अब ट्विटर ने कोर्ट में दाखिल किए एक हफलनामे में कहा है कि ट्विटर डील को लेकर फेडरल जांच एजेंसियां एलन मस्क की जांच कर रही हैं। ट्विटर ने कहा कि मस्क के वकीलों से महीनों पहले जांच एजेंसियों से संपर्क करने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया है। इसके साथ ही ट्विटर ने डेलावेयर कोर्ट के जज से आग्रह किया कि वे मस्क के वकीलों को दस्तावेजों को प्रदान करने के आदेश दें। सितंबर के आखिर में मस्क के वकीलों की ओर से एक 'प्रिविलेज लॉग' किया था, जिसमें उन दस्तावेजों का जिक्र किया गया था, जिनकी छानबीना न हो सकें। इस लॉग में 13 मई को यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को भेजा गया मेल और फेडरल ट्रेड कमीशन को भेजी गई एक प्रेजेंटेशन थी। इस पर ट्विटर की ओर से कोर्ट में दाखिल किए गए हफलनामे में कहा गया है कि अब 'हाइड द बाल' (छिपने- छुपाने) का खेल खत्म होना चाहिए।

मस्क को ओर से ट्विटर को खरीदने के एलान के बाद ही ये डील फेक एकाउंट्स की वजह से विवादों में आ गई थी। मस्क का कहना था कि ट्विटर फेक एकाउंट्स के बारे में उन्हें सही जानकारी मुहैया नहीं करा रहा है। इसके कारण उन्होंने ट्विटर डील से बाहर निकलने का फैसला किया था।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने