Vikas ki kalam

अधिवक्ता अनुराग सहित उसके तीन साथियों पर मामला दर्ज

 अधिवक्ता अनुराग सहित उसके तीन साथियों पर मामला दर्ज  

 २ अधिवक्ता, १ मुंशी गिरफ्तार 



जबलपुर । 

अधिवक्ता अनुराग साहू हत्याकांड में पुलिस विवेचना के बाद एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने तथ्यात्मक विवेचना करने के बाद अधिवक्ता अनुराग साहू सहित दो अधिवक्ताओं सहित एक मुंंशी के खिलाफ धोखाधड़ी, कुटरचित दस्तावेज तैयार करने और १२०बी के तहत षड़यंत्र का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामलें में दो अधिवक्ताओं और दो मुंशी को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल खाण्डेल ने बताया कि महिला आरक्षक के कथन एवं राज्य परीक्षक प्रश्नास्पद प्रालेख म.प्र. शासन की रिपोर्ट के अनुसार शिकायत महिला आरक्षक द्वारा नही भेजी गयी। जाँच में उक्त कूट रचित शिकायत प्राप्त २६ और २८ सितंबर को अधिवक्ता स्व. अनुराग साहू एवं अधिवक्ता ओमकार पटेल द्वारा आपराधिक षडयंत्र के तहत तैयार किया गया तथा शिकायत प्राप्त दिनांक १६ और २६ सितंबर को अधिवक्ता स्व. अनुराग साहू के द्वारा अधिवक्ता ओमकार पटेल को पोस्ट करने को दी गयी। अधिवक्ता ओमकार पटेल अपने साथी अधिवक्ता शिव नारायण उर्फ पप्पू विश्वकर्मा एवं राजा चौधरी के साथ सिविक सेंटर पोस्ट आफिस जाकर शिव नारायण उर्फ पप्पू के माध्यम से दिनांक १६ सितंबर को पत्र न्यायालय को पोस्ट किया गया, तद्उपरान्त शिकायत प्राप्त दिनांक २८ सितंबर को पुनः अधिवक्ता स्व. अनुराग साहू द्वारा शिकायत दिनांक २२ सितंबर को अधिवक्ता ओमकार पटेल को पोस्ट करने हेतु दी गयी। ओमकार पटेल अपने साथी राजा चौधरी के साथ रेलवे स्टेशन जबलपुर पोस्ट आफिस से न्यायालय को पोस्ट की गयी। जांच के बाद सिविल लाईन पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा १८२, ४१९, ४२०, ४६५, ४६८, ४६९, ४७१, ५००, १२० बी के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने