जब आप सत्ता में नहीं होंगे, तो केंद्रीय एजेंसियां आपको कान पकड़कर बाहर खींच लेंगी - ममता
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्र पर तीखा हमला किया। विपक्षी पार्टियों और कई नेताओं के खिलाफ सीबीआई-ईडी की जांच को लेकर उन्होंने कहा, 'आज आप (बीजेपी) सत्ता में हैं और अपनी केंद्रीय एजेंसियों को दिखा रही है। कल जब आप सत्ता में नहीं होंगे, तो ये केंद्रीय एजेंसियां आपके घर में दाखिल होंगी और आपको कान पकड़कर बाहर खींच लेंगी, वह दिन जल्द आएगा।'
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, 'क्या सोचते हैं ये लोग, चार बाइक लेकर चलने से आंदोलन हो जाता है? क्या पुलिस को दो लाठी मारने से आंदोलन हो जाता है? क्या घर में बैठकर हिसाब-किताब और एजेंसियों को लगाने से आंदोलन होता है? आज आप पावर में हैं तो बहुत एजेंसी दिखाते हैं, कल जब पावर में नहीं रहेंगे तो एजेंसी कान पकड़कर बाहर खीचेंगी।'
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान, एक पंडाल में असुर के स्थान पर महात्मा गांधी के जैसी एक मूर्ति प्रदर्शित की गई थी। उन्हें क्या सजा दी जानी चाहिए? ऐसी शर्मनाक हरकत का जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत निराश थी, लेकिन कुछ नहीं कहा। क्योंकि पूजा के दौरान विरोध हो सकता था।'
उन्होंने कहा, 'बंगाल में बकरी ईद भी होती है और विजयादशमी भी। रेडरोड पर दूर्गापूजा का कार्निवाल भी होता है और ईद की नमाज भी अदा होती है। कुछ लोग इसे लेकर कोर्ट भी जा चुके हैं। वो जरूर जा सकते हैं, उन्हें कोर्ट जाने का अधिकार है। लेकिन हमें समझना होगा कि हम सब एक हैं।' बता दें, पंडाल में देवी दुर्गा द्वारा मारे गए असुर के बजाय महात्मा गांधी के जैसी मूर्ति लगाने पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।