Vikas ki kalam

चार शातिर चोर समेत सात आरोपी पकड़ाये १० लाख के १७ दोपहिया वाहन जब्त

 चार शातिर चोर समेत सात आरोपी पकड़ाये 
१० लाख के १७ दोपहिया वाहन जब्त



जबलपुर । 

रांझी व खमरिया पुलिस ने सात आरोपियों को अभिरक्षा में लेते हुए उनसे १० लाख कीमत के १७ दोपहिया वाहन जब्त किए हें। पकड़े गये आरोपियों में जहाँ चार शातिर वाहन चोर हैं वहीं तीन चोरी के वाहन खरीदने

वाले आरोपी हैं। अति. पुलिस अधीक्षक उत्तर शहर प्रदीप शेंडे ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अर्जुन सिंह उर्फ अंकित राजपूत कल वाहन चोरी करने की फिराक में रांझी बड़ा पत्थर में खड़ा है। क्राइम ब्रांच व रांझी पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर हुलिए के आधार पर अर्जुन उर्फ अंकित राजपूत को दबोच लिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपने साथी श्रीकांत उपाध्याय, कृष्णपाल, शुभेशु बंशकार के साथ मिलकर रांझी, खमरिया, लार्डगंज, घमापुर, मदनमहल क्षेत्रों से वाहन चोरी कर उन्हें कटंगी में टीपू जैन, अफसर मंसूरी व मुख्तार मंसूरी को बेचे हैं। आरोपियों श्रीकांत उपाध्याय, कृष्णपाल सिंह व शुभांशु बंशकार, दीप जैन, अफसर मंसूरी व मुख्तार मंसूरी को अभिरक्षा में लेकर उसकी निशानदेही पर टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी २० एनजे ८४१४,

पैशन प्रो क्रमांक एमपी २० एन टी १४२, एक्टीवा क्रमांक एमपी २० एस एम ४७४८, एक्टीवा क्रमांक एमपी २० एसआर ७७३, तथा एक्सिस क्रमांक एमपी २० एसजे ९०१२ तथा थाना खमरिया से चुराई गई हाण्डा शाईन क्रमांक एमपी एनडी

४२३०, लार्डगंज से चुराई हुई इनफील्ड क्रमांक एमपी २० एनएल ६४४४ जब्त की गई।

इसी तरह खमरिया पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान संदेही तुलसी नगर रांझी निवासी अज्जू उर्फ विशाल पटेल को अभिरक्षा में लेकर उसकी निशानदेही पर ७ मोटरसाइकिलें बरामद कर धारा ४१ (१-४) जाफौ १३७९ की कार्रवाई कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने