Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

महाकौशल विज्ञान परिसर का आयोजन , साइंस टैलेंट सर्च प्रतिभा २७ नवंबर से

  महाकौशल विज्ञान परिसर का आयोजन  , साइंस टैलेंट सर्च प्रतिभा २७ नवंबर से 



जबलपुर। भारत सरकार और विज्ञान भारती का संयुक्त आयोजित सांइस टैलेंट सर्च प्रतिभा परीक्षा पंजीयन की अंतिम तिथि २० अक्टूबर है। कक्षा ६ से ११ तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इस परीक्षा में कुल १०० प्रश्न गौरवशाली भारतीय वैज्ञानिकों का विज्ञान के प्रति योगदान ,सर सी.वी.रमन का जीवन परिचय, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और विज्ञान ४० प्रतिशत,  एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से ५० प्रतिशत एवं तार्किक शक्ति से १० प्रतिशत प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा २७ व ३० नवंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगी। 

इस परीक्षा के प्रथम चरण (विद्यालय स्तर) में सफल विद्यार्थी राज्य स्तर की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे और राज्य स्तर परीक्षा में चयनित छात्र राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जो केरल में आयोजित की जानी है। इस प्रकार विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा कुल तीन स्तर में आयोजित की जाती है।

प्रत्येक बच्चे को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र मिलेगा। इसके अतिरिक्त विद्यालय स्तर (जिन कक्षाओं में १० या अधिक बच्चे होंगे) व जिला स्तर पर प्रत्येक कक्षा से प्रथम तीन स्थान पाने वाले बच्चों को मेरिट प्रमाणपत्र भी मिलेगा।इसी प्रकार राज्य, क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर चयनित बच्चों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार स्वरूप निश्चित प्रोत्साहन राशि मिलेगी। राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक कक्षा से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्याथिNयों को भास्कर अवॉर्ड छात्रवृत्ति  २००० (दो हजार रुपये प्रति माह एक वर्ष तक) मिलेगी। ९० विद्यार्थियों को राष्ट्रीय/क्षेत्रीय प्रतिष्ठित प्रयोगशाला में इन्टर्नशिप का अवसर मिलेगा। यह जानकारी डॉ राकेश पांडेय प्रदेश संयोजक द्वारा दी गई।

विद्यार्थी इस परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन अपने विद्यालय के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से भी कर सकते हैं।मध्यप्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा विभाग, विद्या भारती, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सहोदय, प्रदेश के समस्त निजी एवं शासकीय विद्यालय के संचालक,अभिभावक, शिक्षक, विद्यार्थी, एवं समाज कें उन तमाम विज्ञान चिंतक विचारको का सहयोग मिल रहा है जो प्रदेश के विद्यार्थियों को भारती ज्ञान विज्ञान ,परंपरा, संस्कृति, अविष्कार ,की जानकारियों से अवगत कराने के लिए संकल्पित है। 

नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों का शुल्क नवोदय विद्यालय संगठन द्वारा दिया जाएगा। प्रो. सुनीता शर्मा ने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया साथ ही ५ हजार पंजीयन के लक्ष्य को जल्द से जल्द लक्ष्य पूर्ण हेतु प्रेरित किया। 

वार्ता में अंकित राय विज्ञान भारती के संगठन मंत्री, डॉ निपुन सिलावट  उपाध्यक्ष, प्रभात दुबे सचिव  एवं प्रान्त कार्यकारणी सदस्य प्रो सुरेंद्र सिंह, डॉ  मुकेश राय, डॉ मुक्ता भटेले एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। बीस जिलो में सघन संपर्क किया गया है। आवेदन हेतु  वेबसाइट व्हीव्हीएम.ओआरजी.इन पर जाएं।

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post