Vikas ki kalam

घटिया ब्रेक शू का इस्तेमाल कर रही रेलवे, ब्रेक शू ब्लॉक बार-बार होने से हो रहे हादसे

घटिया ब्रेक शू का इस्तेमाल कर रही रेलवे, ब्रेक शू ब्लॉक बार-बार होने से हो रहे हादसे 



जबलपुर। २७ अक्टूबर २०२२ को गोंडवाना एक्सप्रेस में मझगवां फाटक के पास ब्रेक शू ब्लॉक से धुंआ उठा। रेलवे ट्रेनों में यह पहली घटना नहीं है, इसके पूर्व में ३ नवंबर २०१९ को पवन एक्सप्रेस के ब्रेक शू से चिंगारियां निकलने से भारी हड़वंâप मचा था। वर्ष २०२० तथा २०२१ में भी इस तरह की घटनाएं हुई थी। 

सच्चाई यह है कि बारम्बार हो रही ऐसी घटनाएं रेलवे ट्रेनों में घटिया ब्रेक शू ब्लॉक लगाकर गाड़ियां चलाने का खामियाजा है। इस बाबत लगातार शिकायतें करने के बावजूद भी रेलवे बोर्ड ने सख्त कदम उठाए नहीं, यह आरोप लगाकर उपभोक्ता मंच के डॉ.पीजी नाजपांडे तथा रजत भार्गव ने चेयरमैन रेलवे बोर्ड को पत्र भेजा है। 

स्वयं रेलवे कर्मचारियों ने विरोध किया.............

१९ सितंबर २०१९ को पुराना ब्रेक ब्लॉक लगाकर गोंडवाना एक्सप्रेस जबलपुर से रवाना की गई थी। ऐसी घटिया ब्रेक शू ब्लॉक से गाड़ियों का मेंटनेंस करने के खिलाफ स्वयं रेलवे कर्मचारियों ने सितंबर २०१९ में आंदोलन किया था। 

मई २०२२ में जबलपुर रेल मंडल में ४ ट्रेनों में ड्रायवर ने ब्रेक लगाया, लेकिन लगा नहीं। इस वजह से लोको पायलट ने इन ट्रेनों को चलाने से मना कर दिया था। 

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने