सिटी सर्किल लेबल पर पुन: शिकायत निवारण फोरम प्रारंभ करने की मांग
कांग्रेस ने घेराव कर एस.ई. को सौंपा ज्ञापन
जबलपुर । म.प्र. कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने शुक्रवार को मिशन कंपाउंड स्थित एसई सिटी सर्किल कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग भोपाल ने पुराने फोरम व विद्युत लोकपाल के रेग्युलेशन २००९ में संशोधन करते हुये २०२१ के
रेग्युलेशन में जिसका प्रकाशन मध्यप्रदेश राजपत्र में ३० जुलाई २०२१ को हुआ था। उपभोक्ताओं की विद्युत शिकायत का जल्दी निराकरण करने हेतु प्रावधान किए थे। जिसमें सर्किल लेवल पर फोरम का गठन होना था। इस संबंध में पूर्व अधीक्षण यंत्री जबलपुर सिटी द्वारा सर्किल लेवल फोरम का गठन तो जरूर हुआ था, पर वह केवल कागजों में ही है। ज्ञात हुआ है कि कुछ मेम्बर का ट्रांसफर हो जाने से उपरोक्त फोरम का गठन निर्जीव हो गया है।
इस संबंध में नियामक आयोग ने रिक्त पदों को तुरंत भरने हेतु निर्देश कंपनी को दिये हैं। इसके बावजूद भी सिटी सर्किल के द्वारा शिकायत निवारण फोरम प्रारंभ न कर आम बिजली उपभोक्ताओं के अधिकार पर कुठाराघात किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के द्वारा म.प्र. राजपत्र ३० जुलाई २०२१ की धारा ३.१ का संदर्भ देते हुये एस.ई. को अविलंब शिकायत निवारण फोरम प्रारंभ करने ज्ञापन सौंपा। साथ ही राज पत्र की छायाप्रति भी सौपी गई। एस.ई. संजय
अरोरा ने इस बात को स्वीकारा कि म.प्र. विद्युत नियामक आयोग के रेग्युलेशन के तहत सिटी सर्किल लेबल पर फोरम प्रारंभ करना अनिवार्य है और मंगलवार तक इस फोरम को प्रारंभ कर दिया जायेगा, ताकि आम बिजली उपभोक्ताओं
की समस्याओं का निराकरण सिटी सर्किल लेविल पर किया जा सके।
ये रहे मौजूद..................
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से दिनेश यादव, श्रीमती कमलेश यादव, चिंटू चौकसे, अनुज श्रीवास्तव, श्वेता दुबे, अरूण पवार, सुभाष पटेल, रंभल विश्वकर्मा, जग्गू विश्वकर्मा, अमरचंद बावरिया, टीकाराम कोष्टा, कहकहा अंजुम, हुकूमचंद जैन, मधुपाल, जग्गू जैन, मयंक पुराणिक, संदीप जैन, इमरान हुसैन, नीरज पटेल, कैलाश ठाकुर आदि मौजूद थे।