स्त्री रोग विशेषज्ञों की जोनल कार्यशाला होटल विजन महल में, ५०० सौ वरिष्ठ चिकित्सक लेंगे आयोजन में हिस्सा
जबलपुर।
स्त्री रोग विशेषज्ञों की जोनल कार्यशाला ७ से ९अक्टूबर तक होटल विजन महल में आयोजित की गई है। जिसमें ५सौ के लगभग वरिष्ठ चिकित्सक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। जबलपुर ऑब्स्टेट्रिक एवं गायनिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ प्रो.कविता सिंह एवं डॉ प्रज्ञा धीरावाणी ने पत्रकारावार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यशाला में ८ अक्टूबर को प्रातः महिलाओं व लड़कियों पर होने वाली हिंसा की रोकथाम के लिए डॉक्टरों द्वारा धीरा परेड निकालकर आमजन में संदेश दिया जाएगा। इस दौरान एक पोस्टर प्रतियोगिता एवं विद्यार्थियों द्वारा १८० के लगभग शोधपत्र भी पढ़े जायेगें।सचिव डॉ अलका अग्रवाल व डॉ अनुराधा डांग ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि शहर के इतिहास में पहली बार यह सम्मेलन को फोग्सी प्रेसीडेंट डॉ शान्था वूâमार व सह अध्यक्षा डॉ कविता बापट ने मार्गदर्शित किया है। वहीं इस सम्मेलन में शहर की सभी स्त्री रोग विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया है। पत्रकारवार्ता में आयोजन की संरक्षिका डॉ शशि खरे,डॉ शिरीष जामदार,डॉ संगीता श्रीवास्तव,डॉ नीना श्रीवास्तव,डॉ सोनल साहनी,डॉ सोनल रिछारिया,डॉ निधि जैन,डॉ कावेरी शॉ,डॉ दिप्ती गुप्ता,प्रदन्या हर्षे,डाू रोमा नाग,डॉ जिज्ञासा डेंगरा सहित अन्य उपस्थित रहे।