Vikas ki kalam

विधायक तरुण भनोत ने स्वयं के व्यय से बनवाया मंच व शेड

  विधायक तरुण भनोत ने स्वयं के व्यय से बनवाया मंच व शेड  



जबलपुर । सैनिक सोसाइटी के पार्क में  पश्चिम क्षेत्र के विधायक तरुण भनोत द्वारा स्वंय के व्यय से नवनिर्मित जिम एवं शेड व सीसीटीव्ही वैâमरों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर श्री भनोत ने कहा कि उनके द्वारा उनके क्षेत्र में मूलभूत आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं, इसी कड़ी में सैनिक सोसाइटी के पार्क में जिम उपकरणों की स्थापना एवं शेड का निर्माण किया गया इस है तथा शीघ्र ही इस पार्क एवं दूसरे पार्क तथा कालोनी में विकास के अन्य आवश्यक कार्य भी किये जाएंगे।

क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती हेमलता सिंगरोल ने कालोनी के विकास कार्यों के लिए हर संभव प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सैनिक सोसाइटी रहवासी कल्याण संघ के अध्यक्ष एस. के. यादव ने विधायक एक पार्षद के सहयोग से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सचिव विनोद बिरथिरे ने किया।

कार्यक्रम में राजीव सिन्हा, एन के बाझल, एन. ए. देवरे, पी.के. सिंह, टी.आर. विश्वकर्मा, अक्षय शुक्ला, नरेश कुमार, विवेक गायकवाड़,  राहुल अग्रवाल, डी. के. सोनी, डॉ मनीष मिश्रा एवं बड़ी संख्या में कालोनी के निवासी, महिलाओं एवं बच्चों सहित उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने