Vikas ki kalam

कोई टाइटल नहीं

 जबलपुर स्मार्ट सिटी हैकफेस्ट-४.० का सफलतम समापन



जबलपुर ।भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित दो दिवसीय स्मार्ट सिटी हैक फेस्ट - ४.० का आज सफलतापूर्वक समापन संपन्न हुआ।अध्यक्ष मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम श्री विनोद गोंटिया ,विधायक श्री लखन घनघोरिया,नगरनिगम अध्यक्ष रिंकू विज, कलेक्टर डॉं. इलैया राजा टी, एवं सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत,जनरल मैनेजर जिला उद्योग केंद्र विनीत रजक के  का मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । उद्बोधन की शुरुवात  रिंकू विज द्वारा की गई जिन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ङदेश सोने की चिड॰िया आज भी हैङ , युवाओं के  इन्ही  इनोवेटिव आइडियाज एवम सरकारात्मक रवैया से आगे बढ़ रहे है। विधायक लखन घनघोरिया ने कहा युवाओं को हमेशा पूरे हौसले से कार्य करते रहना चाहिए , एवम इसी तरह नवाचार को हमेशा अपनाते रहना होगा । अध्यक्ष मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम विनोद गोंटिया जी ने कहा कि युवा अच्छा कार्य कर रहे है हम इन्ही की ताकत से सबसे बड़ी  आर्थिक शक्ति के रूप में उभरकर सामने आएंगे । सभी अताथियों द्वारा युवा उद्यमियों से रूबरू होकर उनके आइडियाज सुने गए।  इन्नो तीस घंटों की मेहनत के बाद आज पचास स्टार्टअप्स में से ज्यूरी द्वारा १५ स्टार्टअप्स को सेलेक्ट किया गया था। इलेक्ट्रिक व्हीकल के चलन को देखते हुए स्टार्टअप्स को पहली चॉइस यह सेक्टर हो गया है । सेकंड रनरअप के रूप में भोपाल की टीम ङवामोस इलेक्ट्रिकङ जिसने इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रोटोटाइप बनाया है उसे सम्मानित किया गया । फस्र्ट रनर अप के रूप में मेक बड्डा जो की एक मोबाइल एप्लीकेशन है कार्स एवम ट्हीलर्स  को रिपेयरिंग एवम मोडिफिकेशन के लिए एक मोबाइल एप बनाया है । प्रथम पुरुस्कार  किसानों के लिए उपयोगी नीर नाम के ऑटोमैटिक पंप कंट्रोलर को बनाने वाले स्टार्टअप को दिया गया । आज के कार्यक्रम में जबलपुर स्मार्ट सिटी से सहायक आयुक्त  संभव अयाची , कंपनी सेक्रेटरी ,  कैलाश भाटी ,प्रोजेक्ट ऑफिसर इनक्यूबेशन गजेन्द्र सिंह , इंजीनियर  कवीश मिश्र , मैनेजर सौरभ दीक्षित , इंजीनियर अंकित गोरिया , प्रशासनिक अधिकारी रवि राव , इनक्यूबेशन मैनेजर अग्रांशु द्विवेदी , स्टार्टअप मैनेजर श्वेता नामदेव का योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने