कांग्रेस मिशन २०२३ के एक्शन मोड में ,महापौरों, पाषदों और हारे प्रत्याशियों के साथ होगा मंथन
जबलपुर । कांग्रेस मिशन २०२३ के तहत एक्शन मोड में आ गई हैं। गत दिवस भोपाल में पूरे मध्यप्रदेश के नव निर्वाचित पार्षदों, महापौर व नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव हारे। कांग्रेसियों की एक बैठक भोपाल में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री कमलनाथ द्वारा आयोजित की गई। इस बैठक में जबलपुर से भी बड़ी तदाद में कांग्रेस के पार्षद और चुनाव हारे प्रत्याशी भोपाल पहुंच रहे हैं, जो प्रदेश कांग्रेस के सामने अपनी हार के कारणों के साथ-साथ संगठनों को मजबूत रखने का सुझाव देंगे। इस बीच कुछ नेता एक दिन पहले ही भोपाल पहुंच चुके है और अलग से उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की। संगठन की मजबूती और विस्तार को लेकर आयोजित की जा रही इस बैठक में कांग्रेस ने कुछ नई नियुक्तियां और प्रदेश नए प्रकोष्ठों के गठन की मांग भी रखी जा रही हैं। फिलहाल कमलनाथ ने शहर के कांगें्रस नेता प्रदेश कांग्रेस के सचिव सौरभ शर्मा के सुझाव पर विद्युत शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन कर दिया है और श्री शर्मा को इसका प्रदेश अध्यक्ष भी बना दिया। भोपाल में कमलनाथ ने सौरभ शर्मा को नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया है। वहीं कांग्रेस मनोज नामदेव भी भोपाल पहुंच चुके है उन्होंने नगर निगम चुनाव में पार्षदों की हार के कारणों संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से एक पत्र भी कमलनाथ को सौंपा। यहां बता दें कि कांग्रेस मिशन २०२३ की तैयारियों में जुट गई हैं। मंडलम और सेक्टर लेवल पर संगठन को सक्रिय करने और राहुल गांधी की ‘‘भारत जोड़ों यात्रा’’ का अयोजन हर ब्लाक और हर वार्ड में निर्देशन करने को दिए है। जिला संगठन प्रभारियों को अपने-अपने जिलों में दौरा करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में जबलपुर जिला संगठन प्रभारी पूर्व विधायक सुनील जैन जबलपुर शहर और ग्रामीण का दौरा कर चुके है और कांग्रेंस की बैठक लेकर ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के साथ-साथ जनता के मुद्दों को उठानें के लिए कांगे्रस संगठन को रिचार्ज कर गए। इसी क्रम में आगामी १९ अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री का जबलपुर में दौरा होने वाला, यहां पनागर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे और मंडलम और सेक्टर अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन कर सके। पिछले विधानसभा चुनाव में शहरी विधानसभा की ४ सीटों में से कांग्रेस ३ और भाजपा में १, जबकि ग्रामीण की चार सीटों में से कांग्रेस सिर्पâ एक सीट जीत पाई थी। इस बार कांग्रेंस का टारगेट है कि ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की सीटें भी कांग्रेस जीत पाए। ऐसी रणनीति पर काम किया जाए। बहरहाल बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस के महापौर सहित सभी पार्षद और चुनाव हारे प्रत्याशी आज भोपाल पहुंच गए।