Vikas ki kalam

बेमौसम वर्षा से क्षतिग्रस्त फसलों का कृषि अधिकारियों ने किया अवलोकन

  बेमौसम वर्षा से क्षतिग्रस्त फसलों का कृषि अधिकारियों ने किया अवलोकन  



जबलपुर।

 उप संचालक कृषि एस.के. निगम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी कृषि डॉ. इंद्रा त्रिपाठी ने अपने टीम के साथ पाटन एवं शहपुरा विकासखंड के ग्रामों का भ्रमण किया। पिछले दिनों की तेज बारिश से पूरे क्षेत्र में फसलों में हुई क्षति को देखा। वर्षा प्रभावित ग्राम कुंवरपुर, नुनसर, उड़ना, बेलखेड़ा, जमखार, सुंदरादेहि सुनाचर, मनकेड़ी में किसानों से इस संबंध में संवाद भी किया गया। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रजनीश दुबे व एन के गुप्ता ने किसानों को अधिक बारिश से खेतों में जलजमाव की जगहों पर पानी निकालने की सलाह दी। धान व मक्का की फसल परिपक्व अवस्था में आ चुकी है अत: उन खेतों का पानी निकालकर और फसल को काटकर संरक्षित करने की सलाह दी। जलजमाव से खेतों में फफूंद खेलने की संभावना देखी जा रही है अत: किसानों को कहा गया कि फफूंद नाशक दवा का छिड़काव करें जिससे फसल को बचाया जा सके। मौसम खुलने पर मटर की बोनी की फिर संभावना है किसानों से कहा गया कि वह उत्तम किस्म का बीज ही उपयोग करें एवं संतुलित बीज का उपयोग करते हुए बोनी करें।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने