४४वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ
जबलपुर ।
४४वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ सुनील तिवारी एमडी मप्र पावर ट्रांसमीशन कंपनी के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को रामपुर जबलपुर स्थित विद्युत मण्डल के तरणताल में किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि तैराकी अपने आप में संपूर्ण व्यायाम के साथ जीवन रक्षक खेल है। उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों में से तैराकी एक ऐसी विधा है जिसका जानने वाला किसी डूबते इंसान की जान बचा पाने में भी सक्षम होता है। उन्होंने आव्हान किया कि तैराकी को छोटी अवस्था से ही बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करें क्योंकि एक बार सीखने के बाद यह विधा जिंदगी भर काम आती है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता पुरूष वर्ग तक ही सीमित न रह जाए इसलिए भविष्य में इसको महिला प्रतिभागियों के लिए भी विस्तारित किया जायेगा । उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आगामी मई माह में प्रदेश की महिलाओं और बच्चों के लिए इसी तरण ताल में अलग से ओपन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजक अरविंद चौबे मुख्य अभियंता जबलपुर.क्षेत्र मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक संजय भागवतकर मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के डायरेक्टर कमशिNयल शिवयोगी हिरेमठ मुख्य अभियंता संदीप गायकवाड़ मुख्य अभियंता निर्माण आर के खंडेलवाल मुख्य अभियंता ;परीक्षण एवं संचारद्ध अतुल जोशी मुख्य अभियंता विजीलेंस एम के मित्तल तथा केन्द्रीय क्रीडा एवं कला परिषद के कला एवं संस्कृति प्रभारी डॉ fिहमांशु श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।