लक्जरी कार में ढुल रही थी अवैध शराब
२० पेटी शराब समेत चालक गिरफ्तार
जबलपुर । बेलखेड़ा पुलिस ने कल मुखबिर की सूचना पर गुबराकला रोड नेहर के समीप घेराबंदी कर एक संदिग्ध कार को रोककर उसकी तलाशी के दौरान २० पेटी देशी शराब जब्त की है। कार चालक के पास उक्त शराब परिवहन के कोई कागज नहीं मिलने पर ३४(२) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर चालक को अभिरक्षा में लेते हुए शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है। बेलखेड़ा थाना प्रभारी सुखदेव धुर्वे ने बताया कि कल उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्विफ्ट कार में भारी मात्रा में देशी शराब लोड कर राजमार्ग से होते हुए लाई जा रही। बेलखेड़ा पुलिस ने बेलखेड़ा राजमार्ग तिराहे से कमानिया के पास नाकाबंदी की। इस दौरान जबलपुर की ओर से सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी २० सीई ७६९० आती दिखी। जिसे रोकने का प्रयास किया तो चालक तेजी से कार चलाकर गुबराकला गांव की ओर भागा। पुलिस ने कार का पीछा कर गुबराकला रोड नहर के पास कार को रोक लिया। कार चालक ने अपना नाम रामपुर निवासी रामलाल पटेल बताया। कार की तलाशी के दौरान २० पेटी (१००० पाव) देशी शराब रखी मिली। जिसकी कीमत ६७ हजार रुपये बताई गई है। कार चालक रामलाल के पास शराब परिवहन के कोई कागज नहीं थे।