तन्खा का ट्वीट हो रहा वायरल ,गडकरी के साथ मंच साझा करने में झिझक महसूस नहीं होती
जबलपुर । जबलपुर एवं मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में बीते ३-४ दिनों से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी चर्चा में हैं. जहां एक तरफ गडकरी का पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दिया गया बयान पूरे देश में चर्चा में हैं. तो वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का गडकरी को लेकर किया गया ट्वीट सोशल मीडिया में खूब शेयर हो रहा है.
राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर किये अपने ट्वीट में कहा है की देश में गडकरी की छवि एक अच्छे ईमानदार मंत्री की है. वहीं विपक्ष को सम्मान देने में विश्वास करते हैं. ऐसे व्यक्ति के साथ मंच शेयर करने में तनिक भी झिझक महसूस नहीं होती. हम दोनों का लक्ष्य देश और समाज सेवा है. गौरतलब है की तीन दिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जबलपुर पहुंचे थे. जहां सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं के साथ कांग्रेस नेता राज्य सभा सांसद विवेक तंखा भी मौजूद थे.