टिवटर मुखिया मस्क ने माना, भारत और इंडोनेशिया सहित कई देशों में ट्विटर एप काफी धीमा
सैन फ्रांसिस्को । टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते ही अपने नए-नए फैसले के द्वारा सुर्खियों पा ली हैं। कभी ट्विटर के टॉप अधिकारी को निकालने, तब कभी ब्लू टिक पेड सर्विस जैसे फैसले ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को लाइमलाइट में ला दिया है। अरबपति मस्क के ट्विटर की कमान संभालते हुए वे बचे हुए कर्मचारियों के साथ दिन-रात काम कर रहे हैं। मस्क का मानना है कि भारत और इंडोनेशिया सहित कई देशों में ट्विटर एप काफी स्लो है। ट्विटर बॉस इस मुद्दे को जल्द ठीक करना चाहते हैं। बड़े पैमाने पर छंटनी के दौरान मस्क ने ट्विटर इंडिया के लगभग 90 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।
इस हफ्ते की शुरुआत में मस्क ने दूसरों की तुलना में कुछ क्षेत्रों में ट्विटर एप के "स्लो" होने के लिए उपयोगकर्ताओं से माफी मांगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि "मैं कई देशों में ट्विटर के सुपर स्लो होने के लिए माफी मांगना चाहता हूं। एप केवल होम टाइमलाइन प्रस्तुत करने के लिए> 1000 खराब बैच वाले आरपीसी कर रहा है! मस्क ने कहा कि वह और उनकी टीम प्लेटफॉर्म को गति देने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन ट्विटर के कुछ कर्मचारियों का मानना है कि मस्क का आकलन गलत है। ऐसा लगता है कि अरबपति आलोचना या सुझाव लेने के मूड में नहीं है और ट्विटर पर मस्क के खिलाफ जाने वाले इंजीनियरों को निकाल दिया गया।