इन्दौर खाटू का प्रख्यात श्याम मंदिर रविवार रात से अनिश्चित काल के लिए बंद -
मंदिर प्रबंधन समिति ने कहा – प्रवेश द्वार और निकासी द्वार के निर्माण के कारण बंद किए पट
इन्दौर। देश का प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर रविवार रात 10 बजे से अनिश्चत काल के लिए बंद कर दिया गया। राजस्थान के सीकर जिले के खाटू स्थित इस मंदिर की प्रबंध समिति के अध्यक्ष शंभूसिंह चौहान ने मंदिर बंद करने का कारण प्रवेश द्वार एवं निकासी द्वार पर चल रहे निर्माण कार्य को बताया है।
इन्दौर श्याम प्रेमी संघ के संरक्षक राजेश बंसल, संस्थापक सुरेश रामपीपल्या एवं अध्यक्ष अनिल तांबी ने बताया कि मंदिर प्रबंधन के अचानक लिए गए इस निर्णय से इन्दौर एवं मालवांचल सहित देशभर के खाटू श्याम भक्तों में रोष व्याप्त हो गया है। जिन भक्तों को यह सूचना मिली, वे इस निर्णय से हतप्रभ रह गए हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से मंदिर के पट बंद करने की सरगर्मी चल रही थी, लेकिन किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि मंदिर पूरी तरह अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा। अनेक श्याम भक्त दूर-दूर से चलकर दर्शन करने के लिए खाटू पहुंचे थे, लेकिन मंदिर प्रबंधन के इस निर्णय से उन्हें निराशा हुई है। इसके पूर्व रविवार को करीब 5 लाख भक्तों खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ लिया। इस दौरान मंदिर से लेकर खाटू के हर रास्ते और गली में श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा। अब मंदिर में पुनः दर्शन का क्रम कब से शुरू होगा, इस पर संशय बना हुआ है।