एलन मस्क खोज रहे फेक अकाउंट को सीमित करने के तरीके
-ट्विटर खातों की पहचान करने में सक्षम करेगा
नई दिल्ली । ट्विटर के अरबपति मालिक एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर जल्द ही कंपनियों को उनसे जुड़े ट्विटर खातों की पहचान करने में सक्षम करेगा। नए ट्विटर मालिक प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट को सीमित करने के तरीके खोज रहे हैं। मस्क ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है। मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘जल्द ही रोल आउट हो रहा है।’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला सीईओ ने आगे अपने ट्वीट में कहा कि ट्विटर कंपनियों को यह पहचानने में सक्षम करेगा कि वास्तव में कौन से अन्य ट्विटर खाते उनसे जुड़े हैं। हालांकि, उन्होंने इसे लेकर विस्तार से नहीं बताया है। मस्क ने कल एक ट्वीट में कहा कि ट्विटर ब्लू शायद अगले सप्ताह के अंत में वापस आ जाएगा। वहीं मस्क ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दिवालिया होने की भी संभावना जताई थी।वहीं रविवार को टेक प्रकाशन प्लेटफॉर्मर के एक रिपोर्टर केसी न्यूटन ने ट्वीट किया है। केसी न्यूटन ने अपने ट्वीट में कहा है कि ट्विटर ने अपने 5,500 अनुबंध कर्मचारियों में से 4,400 को हटा दिया है। इस कटौती से कंटेंट मॉडरेशन और कोर इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। फिलहाल ट्विटर की तरफ से इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने शुक्रवार को अपनी हाल ही में घोषित 8 डॉलर ब्लू टिक सदस्यता सेवा को रोक दिया, क्योंकि फेक अकाउंट बढ़ गए थे। और नए मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कुछ यूजर्स के लिए ‘ऑफिशियल’ बैज वापस लाया। मालूम हो कि मस्क के टेस्ला और स्पेसएक्स के साथ-साथ रोबोक्स, नेस्ले और लॉकहीड मार्टिन सहित कई बड़े ब्रांड के फेक अकाउंट ब्लू टिक के साथ सामने आए।