Vikas ki kalam

शराब दुकानों के सामने गंदगी फैलाने पर संचालकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई

 शराब दुकानों के सामने गंदगी फैलाने पर 
संचालकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई 



जबलपुर । आयुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार मदन महल वार्ड के अंतर्गत एल.आई.सी. के सामने संचालित देशी एवं विदेशी शराब दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि दुकान संचालक द्वारा दुकान के सामने अत्याधिक गंदगी फैलाई गई, डस्टबीन रखे नहीं पाये गये तथा नगर निगम का लायसेंस प्राप्त नहीं पाया गया साथ ही संलग्न आहाते में पानी के पाउच रखे पाये गये। जिन पाउचों में पाउच निर्माण एवं समयावधि समाप्त अंकित नहीं पाया गया के आरोप में चालानी कार्यवाही की गई। चालानी कार्यवाही में दुकान में उपलब्ध कर्मचारियों द्वारा चालान प्राप्त नहीं किया गया। जिसे चस्पा कर दिया गया। उक्त कार्यवाही के बाद यदि दुकान संचालक द्वारा चालानी शुल्क जमा नहीं की जाती है, तो ऐसी स्थिति में प्रकरण न्यायालय में प्रेषित किया जावेगा, जिसकी जबावदारी दुकान संचालक की होगी। उक्त कार्यवाही में संभागीय अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रितेश मांसोडकर, सहा. मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अमन चतुर्वेदी, सुपर वाईजर गुरु मूर्ति, बी.टी. राव, अंधरईया, पंडईया के साथ-साथ अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने