कृषकों का ‘‘चलो ग्रामसभा’’ आंदोलन
किसानों पर चर्चा करने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने मांग
जबलपुर । भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश के किसान शक्ति का शंखनाद कार्यक्रम के तहत पाटन विधायक व पूर्व मंत्री अजय विश्नोई को तहसील पाटन व मन्झोली के किसान संघ कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न मांगो के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा। किसान संघ के जिलाध्यक्ष मोहन तिवारी ने बताया कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में किसान संघ द्वारा सभी २३० विधायकों को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है। जिसमें प्रमुख मांग के रूप में किसानों एवं कृषि सम्बन्धी विषयों को लेकर खुली चर्चा करने हेतु ७ दिवसीय विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग भी की गई है। पाटन विधायक अजय विश्नोई ने किसानों की मांगो को गम्भीरता से सुना और कहा कि किसानों की सभी मांगे जायज हैं। वे निश्चित तौर पर किसानों की मांगो व समस्याओं के समाधान हेतु राज्य सरकार को पत्र लिखकर किसानों की मांगो से सरकार को अवगत करायेंगे। उन्होनें कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं हमेशा किसान के हितों की रक्षा के कटिवद्ध हूँ। भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल बताया कि भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश के द्वारा २२ नवम्बर को 'चलो ग्रामसभा से विधानसभा' अभियान में किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर विशाल आंदोलन किया जायेगा। साथ ही १९ दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में देशभर के किसान लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर लाखों की संख्या में किसान गर्जना रैली में शामिल होंगे।
इस ज्ञापन कार्यक्रम में अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेंद्र सिंह पटैल, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य पुखराज चन्देल, जिला अध्यक्ष मोहन तिवारी, किसान नेता शिव पटेल, जिला उपाध्यक्ष सुनील पटेल, प्रांत कार्यालय मंत्री आलोक पटेल, जिला सदस्य अटल पटेल, गणेश तिवारी, आनंद पटेल, तहसील पाटन अध्यक्ष रामकृष्ण सोनी, तहसील पाटन मंत्री रितेश पटेल, तहसील मझौली अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल, तहसील मंत्री रंजीत पटेल, पाटन महानगर अध्यक्ष विवेक बेहूरे, मुकुल पचौरी, नरेश पटेल, रितेश पचौरी, आनंद पटेल, दिनेश पटेल, हीतेश तिवारी, राजेश पटेल, रंजीत पटेल, संजय पटेल, राजू ठाकुर सहित पाटन मझौली क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।