व्यवसायिक सिलेंडर में घरेलु गैस भरता आरोपी धराया
जबलपुर । गोरखपुर पुलिस ने कल मुखबिर की सूचना पर सेठी नगर गुप्तेश्वर के समीप एक व्यक्ति को घरेलू गैस सिलेण्डर से व्यवसायिक गैस सिलेण्डर में गैस रिफलिंग करते रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 4 नग कामर्शियल गैस सिलेण्डर, चार नग घरेलू सिलेण्डर, दो तौल काटे, एक नोजल जब्त कर आरोपी पर धारा २८५ व ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम १९५५ के तहत कार्रवाई कर उसे अभिरक्षा में लिया गया है। गोरखपुर थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि कल उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि सेठी नगर गुप्तेश्वर के समीप एक व्यक्ति घरेलू गैस सिलेण्डरों से व्यवसायिक गैस सिलेण्डरों में नोजल की मदद से गैस रिफलिंग कर रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी युवक को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान गैस रिफलिंग कर रहे युवक ने अपना नाम मोहित माली बताया। आरोपी द्वारा उपेक्षापूर्वक गैस रिफलिंग करता पाये जाने पर उसे धारा २८५, ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अभिरक्षा में लिया गया है।