Vikas ki kalam

दिसंबर महीने में 13 दिन रहेंगे बैंक बंद

  दिसंबर महीने में 13 दिन रहेंगे बैंक बंद



मुंबई। साल का आखिरी महीना यानि दिसंबर शुरू हो चुका है. अगर आपका इरादा भी इस महीने किसी दिन बैंक ब्रांच जाने का है तो पहले छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप जिस दिन बैंक जाएं उस दिन बैंक बंद हो. दरअसल दिसंबर 2022 में 13 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. दिसंबर महीने में चार रविवार हैं इस दिन बैंक में साप्ताहिक अवकाश रहेगा जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा कुछ त्‍योहारों और खास दिनों के चलते भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा. बता दें कि रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष के लिए बैंकों की अवकाश सूची तैयार करता है. पूरे देश भर में बैंक दिसंबर महीने में 13 दिन बंद नहीं रहेंगे. छुट्टियों की जो लिस्‍ट आरबीआई ने जारी की है इसमें से कई अवकाश राष्‍ट्रीय हैं तो वहीं कुछ अवकाश स्‍थानीय या क्षेत्रीय स्‍तर के हैं. उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद होंगी. 

- ऑनलाइन सर्विस रहेगी चालू

वर्तमान में बैंकों की अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन उपलब्‍ध हैं. यही कारण है कि अब बैंक बंद होने पर भी पैसा ट्रांसफर करने सहित कई काम किए जा सकते हैं. लेकिन अब भी कुछ काम ऐसे हैं जो बैंक ब्रांच जाकर ही होते हैं. इसीलिए बैंक बंद होने पर कई ग्राहकों के कुछ जरूरी काम अटक जाते हैं. इसलिए हर बैंक ग्राहक को बैंकों के अवकाश के बारे में जानकारी लेते रहना चाहिए ताकि अगर उसे कोई जरूरी बैंकिंग काम हो तो वह छुट्टी वाले दिन से पहले ही निपटा सके.

- इस दिन रहेंगे बैंक बंद 

3 दिसंबर : (शनिवार) : सेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद.

4 दिसंबर (रविवार) : पूरे देश में अवकाश.

10 दिसंबर (शनिवार) : दूसरा शनिवार-पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

11 दिसंबर (रविवार) : पूरे देश पूरे देश में अवकाश.

12 दिसंबर (सोमवार) : पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बैंक बंद.

18 दिसंबर (रविवार) : पूरे देश में अवकाश.

19 दिसंबर (सोमवार) : गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद.

 24 दिसंबर (शनिवार) : चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद.

25 दिसंबर (रविवार) : पूरे देश में अवकाश.

26 दिसंबर (सोमवार) : क्रिसमस लासूंग नामसूंग- मिजोरम सिक्किम मेघालय में बैंक बंद.

29 दिसंबर (गुरुवार) : गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे.

30 दिसंबर (शुक्रवार) : यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद.

31 दिसंबर (शनिवार) : नए साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक बंद.

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने