Vikas ki kalam

रहिसजादो की रेव पार्टी में पुलिस की दबिश शराब के नशे में चूर दर्जन भर युवा गिरफ्तार

 रहिसजादो की रेव पार्टी में पुलिस की दबिश
शराब के नशे में चूर दर्जन भर युवा गिरफ्तार




जबलपुर नए साल के जश्न को लेकर पुलिस के द्वारा अवैध शराब,और अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

वही इसी क्रम में देर रात 3 बजे गोरखपुर पुलिस को सूचना मिली की गोरखपुर क्षेत्र के रितिक अपार्टमेंट में रहिसजादो के द्वारा रेव पार्टी की जा रही है। जिसमे भारी मात्रा शराब परोशी जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर  गोरखपुर पुलिस के द्वारा टीम गठीत करते हुए अपार्टमेंट में दबिश दी गई। जहाँ मौके पर रहीसजादे महिलाओं और युवतियों के साथ रेव पार्टी करते हुए नजर आए। इस दौरान वहां भारी मात्रा में शराब और नशे की अन्य वस्तुएं पाई गई। पुलिस की दबिश होते ही

 मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गयी वही पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब व अन्य नशीली वस्तुए जब्त करते हुए दर्जन भर युवाओं को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की अपार्टमेंट में चल रही इस हाई प्रोफाइल रेव पार्टी में शहर के कई बड़े व्यापारी, डॉक्टर,रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों के लड़के ,महिलाएं और युवतियां शामिल थी। 


इनका कहना है


देर रात 3 बजे रितिक अपार्टमेंट में रेव पार्टी की सूचना मिली। जिसपर मौके पर पहुंचकर हमने पाया कि अपार्टमेंट में बहुत तेज आवाज में डीजे बजाते हुए युवक युवतियां नाच रहे थे। तलाशी के दौरान हमें  वहां शराब की कई खाली एवं भरी बोतलें प्राप्त हुई है। जिसपर कार्यवाही करते हुए 13 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य लोग मौका पाकर फरार हो गए। बहरहाल मामला पंजीबद्ध कर विधिवत जांच की जा रही है।

प्रतिष्ठा राठौर--सीएसपी गोरखपुर

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने