पब्लिक रिकॉर्ड एक्ट लागू करें म प्र सरकार ,आम आदमी पार्टी की मांग
जबलपुर। मध्य प्रदेश का गठन ६६ वर्ष पूर्व हुआ था तब से लेकर अब तक हजारों की संख्या में विभिन्न विभागों से महत्वपूर्ण दस्तावेज गुम गए या चोरी हो गए या फिर ख़राब हो गए परंतु इनके सरंक्षण हेतु कोई भी नियम कानून प्रदेश में नही है यह आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी लोकसभा टीम जबलपुर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ईमेल कर तत्काल कानून बनाने की मांग की है। पार्टी सदस्यों ने बताया कि उक्त कानून को बनाने के संदर्भ में मध्य प्रदेश सूचना आयुक्त द्वारा सरकार को निर्देश भी जारी किए हैं। जबलपुर लोकसभा अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी दस्तावेजों के सरंक्षण के संदर्भ में कोई भी प्रावधान नहीं है जिसका खामियाजा यह है की महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी या गुमने पर किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है केन्द्र सरकार साहित कई अन्य राज्यों में वर्षो पूर्व पब्लिक रिकॉर्ड एक्ट लागू किया जा चुका है। मनीष शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओ ने बैठक कर एकमत होकर एक्ट लागू करवाने हर संभव प्रयास का निर्णय लिया है। आम आदमी पार्टी के बृजेश चतुर्वेदी राजेश वर्मा पंकज पाठक सुधीर खरे हरदीप सिंह आर एस शुक्ला सुरेश कोस्टा आदि सदस्यों ने ईमेल के माध्यम से सरकार से यह मांग की है कि जब तक कानून नही बनाया जाता तब तक केन्द्र सरकार के पब्लिक रिकॉर्ड एक्ट १९९३ के तर्ज पर गाइडलाइन बनाकर लागू की जाय ताकि दस्तावेजों की सुरक्षा तय की जा सके।