एक सैंकड़ा युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता
जबलपुर ।
पूर्व विधानसभा क्षेत्र के ठक्कर ग्राम एवं राधाकृष्णन वार्ड में विधायक लखन घनघोरिया की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर मंण्डल अध्यक्ष राजेश दीवान के नेतृत्व में करीब एक सैंकड़ा युवाओं ने कांग्रेस की सदस्या ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण समारोह में युवाओं द्वारा बुजुर्गों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में अध्यक्षता विधायक लखन घनघोरिया ने की वहीं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम में संजय अहिरवार गुलाम हुसैन विशिष्ट अतिथि रहे. इस अवसर पर प्रदीप कोरी मंजू सोनकर गोलू चौधरी सनी जितेन्द्र करन राकेश शंकर विनोद यादव विकास चौधरी कौशल अहिरवार धीरेन्द्र पचौरी अरुण पचौरी श्याम लाल साहू जेपी शिवहरे सुनील साहू करोड़ी गुप्ता आदि उपस्थित रहे